श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवं युवामहिला संभाग अजमेर की गोधा गवाडी इकाई द्वारा पर्यावरण सुरक्षा हेतु सघन वृक्षारोपण किया गया
इकाई अध्यक्ष शशि जैन ने बताया कि हरियाली अमावस्या के अवसर पर पुष्प नक्षत्र मे सर्वधर्म मंदिर वैशाली नगर मे एवम आसपास के सुरक्षित क्षेत्र में आम,जामुन, बेल,अशोक,
अमरुद, आवंला,करीपत्ता एवम कनेर आदि फल व छायादार 11 बड़े पोधो को रोप कर 151वृक्ष लगाने की शुरुआत की
इकाई अध्यक्ष शशि जैन ने बताया कि प्रत्येक पौधों की नियमित देखभाल की जिम्मेदारी समिति की सदस्य पिंकी जैन ने ली इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शशि जैन, सन्तोष बाकलीवाल, मंत्री अनिता बज,पिंकी बडजात्या,प्रियंका पाटनी,संजू त्रिपाठी, रेणु जैन, संध्या जैन,पुष्पा अग्रवाल,आदि महिलाएं उपस्थित थी।सभी सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण कि शपथ ली।
*मनीष पाटनी,अजमेर*
