आज दिनांक 06 अगस्त 2024 – नवदुर्गा मण्डल की ओर से प्रथम विषाल कावड़ यात्रा दिनांक 04 अगस्त सोमवार को पूर्ण भक्ति भाव के साथ सम्पन्न हुई।
यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष सागर मीणा ने बताया कि सावन मास के तीसरे सोमवार को नवदुर्गा मण्डल की ओर से प्रथम कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्याओं में षिव भक्तों ने भाग लिया। सभी षिव भक्त प्रातः 4ः00 बजे ब्रहमा की नगरी तीर्थराज पुष्कर जी के गऊ घाट से जल लेकर निकले व पूरे रास्ते बम-बम भोले के जयकारो के साथ बारिष की फुहारो के साथ नाचते गाते पूर्ण भक्तिभाव से चन्द्रवरदाई नगर सर्वेष्वर महादेव मंदिर पहुंचे जहॉं कावड यात्रा का भव्य स्वागत किया गया तत्पष्चात् सभी भक्तों द्वारा सहस्त्रधारा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी षिवभक्त भगवा वस्त्र पहन कर कावड़ यात्रा में सम्मिलित हुये।
भवदीय
(सागर मीणा)
मो. 9602935113