अजमेर। सावन की हरियाली तीज के अवसर पर पुष्कर रोड रामनगर स्थित आयुर्वेद रसायनशाला में स्थित प्राचीन अर्जी वाले महादेव के मंदिर पर आज का सहस्त्रधारा का आयोजन किया गया । सहस्त्रधारा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महादेव पर जल चढ़कर मनोकामना की अर्जी लगाई ।
मंदिर के संचालक ज्ञान प्रकाश कटारिया ने बताया कि प्राचीन अर्जी वाले महादेव मंदिर में आज पंडित धर्मराज शास्त्री के सानिध्य में विधि-विधान से मंत्रोचार के साथ महादेव के पंचामृत एवं गंगाजल का अभिषेक कर सहस्त्रधारा की गई । सहस्त्रधारा के बाद अर्जी वाले महादेव का मनमोहक अनूठा श्रृंगार कर महा आरती के बाद प्रसादी का आयोजन किया गया ।
पेशे से इंजीनियर श्रद्धालु हर्ष राय ने बताया कि वह पिछले 30 वर्षों से मंदिर में आ रहे हैं मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा मनोकामना की अरदास की अर्जी लगाई जाती है अर्जी लगाने के लिए देश एवं प्रदेश के कोने-कोने से श्रद्धालु मंदिर में आते हैं और मनोकामना पूर्ण होने पर प्रसाद चढ़ाने आते हैं ।