पंचशील नगर में पानी की भंयकर परेशानी होने बाबत् अधिशाषी अभियंता को सौपा ज्ञापन

आज दिनांक 7/8/2024 युवा कांग्रेस महासचिव व वार्ड 76 कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी समीर भटनागर के नेतृत्व में वार्ड 76 पंचशील नगर के क्षेत्रवासियों ने अधिशाषी अभियंता सुनील कुमार बाकिवाल को पानी की भंयकर परेशानी बाबत् सौंपा ज्ञापन।
पार्षद प्रत्याशी वार्ड 76 समीर भटनागर ने बताया की पंचशील नगर के क्षेत्रवासियों को काफी लम्बे समय से पानी की समस्या से झूझना पड़ रहा है, गणेश गुवाड़ी ए-ब्लॉक व बी-ब्लॉक में पानी का समय निश्चित नहीं है 72 घंटे में पानी की सप्लाई की जा रही है, पानी का प्रेशर कम होने के कारण पिने का पानी भी भरना मुश्किल हो रहा है, क्षेत्रवासियों को पानी का टेंकर माँगा कर अपना अजीवन गुजरने पर मजबूर होना पड़ रहा है, आज कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी समीर भटनागर के नेतृत्व में वार्ड 76 पंचशील नगर के क्षेत्रवासियों ने अधिशाषी अभियंता सुनील कुमार बाकिवाल को ज्ञापन सौंपा व जल्द समस्या का निवारण करने के लिए अनुरोध किया, भटनागर ने बतया की पूर्व में भी जल्दया विभाग अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी व पार्षद आतिश माथुर को अपनी समस्या से अवगत कराया गया है इसके बावजूद आज दिन तक पानी की समस्या का निवारण नहीं हुआ है जिससे क्षेत्र वासियों में रोष व्याप्त है, भटनागर ने चेतावनी दी की जल्द ही समस्या का निवारण कर क्षेत्रवासियों के राहत प्रदान की जाए अन्यथा उग्र प्रदर्शन करा जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशाशन की होगी।
इस मौके पर अजय आदिवाल, मलाकी जोन, नरेश माथुर, राजा बाथम, आदित्य शर्मा, दिलीप, शुभम साहू, अपूर्व शर्मा, जफर हाशमी, वाहिद खान, गौतम आदिवाल, दिव्या प्रताप, गौरव शर्मा, मनोज कुमार, सलमान खान, करण सिंह आदि मौजूद रहे।

समीर भटनागर
वार्ड 76 कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी नगर निगम अजमेर
महासचिव युवा कांग्रेस राजस्थान
7737173717

error: Content is protected !!