आदर्श नगर शिव मंदिर पर सहस्त्रधारा का आयोजन

अजमेर। आदर्श नगर सनातन धर्म सभा के शिव मंदिर मंदिर पर आज का सहस्त्रधारा का आयोजन किया गया । सहस्त्रधारा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महादेव पर जल चढ़ाकर मनोकामना मांगी । मंदिर के आचार्य देवदत्त शर्मा ने बताया कि शिव मंदिर में आज विधि-विधान से मंत्रोचार के साथ महादेव के पंचामृत एवं गंगाजल का अभिषेक कर सहस्त्रधारा की गई । सहस्त्रधारा के बाद मनमोहक अनूठा श्रृंगार कर महा आरती के बाद प्रसादी का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर प्रदीप शैली शिव कुमार बंसल डॉ आर के अग्रवाल लायन सतीश गुप्ता अभिलाषा शैली अखिलेश गर्ग यशवर्धन शैली आलोक पालीवाल सुरेश्वर शैली राजेश बंसल यश शर्मा विनोद पालीवाल देवेंद्र सिंघल अनिल जैन सत्यनारायण डीडवानिया सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!