ब्यावर। महावीर इंटरनेशनल रॉयल ब्यावर ने राजकीय अमृतकौर अस्पताल के महिला / जनाना वार्ड एवं शिशु वार्ड तथा कच्ची बस्ती में अपेक्स द्वारा संचालित गरिमा प्रोजेक्ट के तहत सेनेटरी नेपकिन एवं मेन्सटुअल कप का वितरण किया साथ ही अस्पताल के विभिन्न नोटिस बोर्ड एवं शिशु विभाग तथा कच्ची बस्ती में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य तथा स्तनपान जागरूकता विषय पर अस्पताल परिसर में पोस्टर लगाए गए।
वीरा संध्या बोहरा एवं रूपा कोठारी ने बताया कि महिलाओं में मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना अत्यंत जरूरी है। वीरा प्रियंका कांठेड़ एवं हेमलता नाहर ने बताया कि महावीर इंटनेशनल अपेक्स द्वारा पूरे भारत में गरिमा प्रोजेक्ट चलाया जा रहा हैं, जिसके तहत विभिन्न केंद्र के माध्यम से जागरूकता लाने हेतु महिलाओं में नेपकिन बांटे एवं मेन्सटुअल कप वितरित किए जाते हैं।
केन्द्र के चेयरमैन अशोक पालडेचा व सचिव रूपेश कोठारी ने अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ आदि का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कांता पालडेचा, विजयलक्ष्मी दक, प्रेमलता आच्छा, नीता दक, हर्षिता चौधरी, राजलक्ष्मी धारीवाल, दीपशिखा सकलेचा, रोशनी छाजेड़, रेखा सुराणा, सन्ध्या बोहरा, विनय डोसी, रूपा कोठारी, प्रियंका कांठेड़, प्रेरणा मेहता, हेमलता नाहर, कोमल मेहता, हर्षिता चौधरी, हेमलता बिनायकिया, रूपा मुणोत, टीना रांका, अभिषेक नाहटा, दिलीप दक, पुष्पेन्द्र चौधरी, जितेन्द्र धारीवाल, रवि बोहरा, नरेन्द्र सुराणा, राहुल बाबेल, मोहित कांठेड़, अक्षय बिनायकिया, मुकेश बाफना, बाबुलाल आच्छा,विकास लोढ़ा, राजेश मेहता,विमल खींचा,लाव्या जैन आदि सदस्य भी उपस्थित रहे।
अशोक पालडेचा
चेयरमैन
महावीर इंटरनेशनल रॉयल ब्यावर