भक्तों ने धूमधाम से भोलेनाथ को किया जललाभिषेक

महंत सचिव सागर मीणा ने जानकारी देते हुए बताया आज दिनांक 12 अगस्त सावन के पवित्र महीने में मंडल महंत शशि गिरी जी महाराज की ओर से गत बिटली महादेव मंदिर तारागढ़ रोड पर 4:30 बजे विशाल आम भंडारे का आयोजन रखा गया इससे पूर्व सावन मास के सोमवार पर भगवान भोलेनाथ का सभी भक्तों के द्वारा पूर्ण भक्ति भाव के साथ प्रात 10 बजे से सांय 4 बजे तक जलाभिषेक का कार्यक्रम रखा गया जिसमें सभी भक्तों ने भगवान भोलेनाथ पर जल चढ़कर धर्म लाभ कमाया| तत्पश्चात 4:30 बजे बाद भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम श्रृंगार किया गया व महाआरती की गई | आम भंडारे के पश्चात भजन मंडली द्वारा मधुर वचनों की प्रस्तुतियां दी गई जिसमें सभी भक्तगण भजनों के साथ नाचने गाने लगे वह भजनों का आनंद लिया| भजन मंडली द्वारा मधुर भजन देर रात्रि तक गाये गये|
भवदीय
सागर मीणा
मोबाइल 9602935113

error: Content is protected !!