अजमेर। सावन के सोमवार के अवसर पर दाता बीर चौराहा स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर आज सहस्त्रधारा का आयोजन किया गया । सहस्त्रधारा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महादेव पर जल चढ़ाकर मनोकामना मांगी ।
सहस्त्रधारा के संयोजक एडवोकेट देवेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि प्राचीन शिव मंदिर में आज विधि-विधान से मंत्रोचार के साथ महादेव के पंचामृत एवं गंगाजल का अभिषेक कर सहस्त्रधारा की गई ।सहस्त्रधारा के बाद मनमोहक अनूठा श्रृंगार कर मनोकामना आरती के बाद प्रसादी का आयोजन किया गया ।
सहस्त्रधारा एवं पूजा अनुष्ठान पंडित हेमंत गौड़ के सानिध्य में,अमित पाराशर, सचिन पाराशर,अमित सारस्वत,तरुण गौड ,अविनाश पाराशर द्वारा किया ।