श्री अग्रवाल पंचायत गंज धड़ा की आमसभा व वर्षाकालीन गोठ गुरुवार को

अजमेर 13 अगस्त ( ) श्री अग्रवाल पंचायत गंज धड़ा समिति अजमेर की आमसभा ( साधारण सभा ) की बैठक व वर्षा कालीन गोठ का आयोजन 15 अगस्त गुरुवार को दोपहर 300 संस्था के भवन 27, पथिक मार्ग, अग्रसेन भवन, शास्त्री नगर अजमेर में रखा गया है l
श्री अग्रवाल पंचायत गंज धड़ा अजमेर के सचिव शैलेंद्र अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संस्था अध्यक्ष कैलाशचंद गोयल की अध्यक्षता में शास्त्री नगर स्थित संस्था भवन में दोपहर 3:00 बजे आयोजित आमसभा की बैठक का शुभारंभ अग्रसेन भगवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ होगा, इसके पश्चात सचिव शैलेंद्र अग्रवाल द्वारा गत आमसभा की कार्यवाही का कार्यवाही विवरण का पठन कर उसकी पुष्टि कराई जायेगी ल कोषाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल द्वारा संस्था के वर्ष 2021- 22 व 2022 – 23 का लेखा जोखा प्रस्तुत कर उसका अनुमोदन कराया जायेगा l अध्यक्ष कैलाशचन्द गोयल व सचिव शैलेंद्र अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर संस्था के संविधान में प्रस्तावित संशोधन पर चर्चा कर निर्णय लिया जायेगा तथा संस्था के नये सदस्यों का अनुमोदन भी किया जायेगा l
वर्षाकालीन गोठ व सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत शाम 4:30 बजे से मनोरंजन व खेलकूद के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, शाम 5:30 बजे से सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा जिसमें आमन्त्रित अतिथियों, संस्था के 75 वर्ष व उससे अधिक आयु के वरिष्ठ सदस्यों का अभिनंदन तथा संस्था सदस्यों के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया जायेगा l कार्यक्रम का समापन समाज बंधुओं के सामूहिक स्नेह भोज के साथ होगा l
संस्था अध्यक्ष कैलाशचन्द गोयल व सचिव शैलेंद्र अग्रवाल ने संस्था सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या में सभी कार्यक्रमों में शामिल होने का आग्रह किया है l

शैलेंद्र अग्रवाल
सचिव
9414280962,7891884488

error: Content is protected !!