श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार ‘‘नशा मुक्त भारत अभियान’’ के अंतर्गत शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ । इस अवसर पर ‘‘नशा मुक्ति क्लब’’ का भी गठन किया गया। यह क्लब छात्राओं को एक साथ आने, मिलने, चर्चा करने और स्वयं के विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने के लिए मंच प्रदान करेगा।
सर्वप्रथम एन.एस.एस. अधिकारी श्रीमती प्रीति शर्मा ने छात्राओं को अभियान की जानकारी देते हुए नशे के दुष्प्रभाव से अवगत कराया।
महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर. सी लोढ़ा ने सभी छात्राओं को शपथ दिलवाकर बताया कि तेजी से युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में जा रही है, नशा न मात्र समाज के लिए बल्कि राष्ट्र के लिये दीमक के समान है अतः एक श्रेष्ठ नागरिक के उत्तरदायित्व को वहन करते हुए हमें नशे की लत से दूर रहना चाहिए। अन्त में एन.एस.एस. अधिकारी श्रीमती कोमल गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का संचालन रेड रिबन क्लब अधिकारी श्रीमती निधि पंवार द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त संकाय सदस्य, छात्राएं, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
प्राचार्य
डाॅ. आर. सी. लोढ़ा
श्री वर्द्धमान पी. जी. कन्या महाविद्यालय,
ब्यावर