भाजपा सरकार की कथनी और करनी में फर्क –शुरा

अजमेर । राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष यशवीर शुरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार की कथनी एवं करनी में फर्क है । भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार युवा एवं छात्र विरोधी सरकार है ।

युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष यशवीर शुराआज एक दिवसीय अजमेर प्रवास के दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से औपचारिक बातचीत कर रहे थे ।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में भजनलाल सरकार के कार्यकाल में महिला उत्पीड़न एवं अपराधों में बढ़ोतरी हुई है । अपराधी बेलगाम बेखौफ खुले घूम रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की जन विरोधी नीतियों को उजागर करने के लिए युवा कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जायेगा ।

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष यशवीर शुरा के अजमेर आगमन पर नसीराबाद रोड परबतपुरा पर युवा कांग्रेस अजमेर शहर के जिला महासचिव सुरेश्वर शैली के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने माला और साफा पहनकर भव्य स्वागत किया ।

इस अवसर पर यशोवर्धन शैली, गौरव द्विवेदी, सुनील यादव, राहुल माखिजानी, तरुण बाकोलिया निखिल कोमल, पार्थिक टोनी, मयंक अटवाल, हर्षित सोनवाल शाहिद बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!