अजमेर, 14 अगस्त। स्वाधीनता दिवस समारोह-2024 के जिला स्तरीय कार्यक्रम में 82 व्यक्तियों एवं संस्थाओं को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा।
जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि स्वाधीनता समारोह-2024 गुरूवार को पुलिस लाईन मैदान में आयोजित हो रहा है। जिला प्रशासन द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले 82 व्यक्तियों एवं संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा। इन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। श्री रिआन सिंघल, कक्षा 5 दिल्ली वल्र्ड पब्लिक स्कूल चाचियावास अजमेर को 67 सेकेण्ड में 100 एडिशन सब्ट्रैक्शन करके इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने पर, श्री गोपेश ईनाणी, कक्षा 10 कृष्णा केशव कॉन्वेट उच्च माध्यमिक विद्यालय पीसांगन को वर्ष 2023-24 में कक्षा 10 में जिले में प्रथम स्थान 600 में से 592 अंक प्राप्त करने, श्री अजीत नाथ, कक्षा 10 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गनाहेड़ा को वर्ष 2023-24 में कक्षा 10 में जिले में प्रथम स्थान 600 में से 592 अंक प्राप्त करने, सुश्री सरोज जाट, कक्षा 12 कला वर्ग गणेश मेमोरियल शिक्षण संस्थान सीनियर सैकेण्डरी स्कूल अरांई को वर्ष 2023-24 में कक्षा 12वीं कला वर्ग में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने, सुश्री अर्चना झंवर, कक्षा 12 वाणिज्य वर्ग श्री आदिनाथ कान्वेन्ट सीनियर सैकेण्डरी स्कूल चन्द्रा कॉलोनी मदनगंज-किशनगढ़ को वर्ष 2023-24 में कक्षा 12वीं वाणिज्य वर्ग में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने, श्री दिव्यांश प्रजापति, कक्षा 12 विज्ञान वर्ग राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनगढ़ को वर्ष 2023-24 में कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने, सुश्री स्रृष्टि अरोड़ा, खिलाड़ी बी 187 पंचशील नगर माकड़वाली रोड़ अजमेर को 10 मीटर एयर पिस्टल महिला एस एच 1 पी 2 केटेगरी में मई 2024 शूटिंग रेंज नई दिल्ली में सम्पन्न ओलम्पिक ट्रायल द्वितीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान व ओलम्पिक ट्रायल तृतीय मे प्रथम स्थान प्राप्त करने, सुश्री गौर्वी सिंह, खिलाड़ी ऑल सेंट उच्च माध्यमिक विद्यालय चन्द्रवरदाई नगर अजमेर को 61 वीं नेशनल रोलर स्केटिंग डर्बी प्रतियोगिता दिनांक 18 से 22 दिसंबर चेन्नई में रजत पदक प्राप्त करने, सुश्री नोविया धारीवाल, कक्षा 5 सेन्ट मेरीज कान्वेन्ट सीनियर सैकेण्डरी स्कूल अजमेर को राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त करने, सुश्री सुमन यादव, खिलाड़ी आजाद नगर मदनगंज-किशनगढ़ को विगत पांच वर्षों में शूटिंग बॉल खेल में 05 बार स्टेट शूटिंग बॉल चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल, दो बार नेशनल चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल व एक ब्रांज मैडल प्राप्त करने पर तथा सुश्री अनुष्का भादू, छात्रा अग्रवाल गल्र्स कॉलेज किशनगढ़ को राष्ट्रीय स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सुश्री रूचि सिनसिनवार सूचना सहायक, सहायक कलक्टर (मुख्यालय) अजमेर को लोकसभा आम चुनाव 2024 में डी.ओ. व आर.ओ. लेवल पोर्टल पर प्राप्त चुनाव-प्रचार से संबंधित समस्त अनुमति कार्य एवं जीसीएमएस पोर्टल, लाईटस पोर्टल, आरटीआई पोर्टल संबंधी कार्य करने पर, श्री राम प्रताप ताँडी कनिष्ठ सहायक, विकास शाखा कलेक्ट्रेट अजमेर को मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण एवं ई-राजकाज पर डाक के त्वरित निस्तारण करने, श्री विकास जाटोलिया वरिष्ठ सहायक, सामान्य शाखा कलेक्ट्रेट अजमेर को विभिन्न विभागों से प्राप्त पत्रों एवं आमजन से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण कर राजकीय दायित्वों का निर्वहन करने, श्रीमती उर्मिला चौहान कनिष्ठ सहायक, न्याय शाखा कलेक्ट्रेट अजमेर को भारतीय नागरिकता अधिनियम संबंधी कार्य, अभियोजन स्वीकृति, बाल संरक्षण आयोग, विशेष विवाह अधिनियम 1954 से संबंधित कार्य करने, श्री महेश गोदारा कनिष्ठ सहायक, संस्थापन शाखा कलेक्ट्रेट अजमेर को लोक सभा आम चुनाव 2024 में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के प्रकरणों में तत्काल कार्यवाही एवं विभागीय जॉच एवं जिला कलक्टर कार्यालय में प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण करने, श्री सुरेश कुमार वाहन चालक, पूल शाखा कलेक्ट्रेट अजमेर को ड्यूटी के प्रति पूर्ण सजगता एवं तत्परता से ईमानदारी से कार्य को सम्पादित करने, श्री सुनील कुमार सहायक प्रोग्रामर, कार्यालय सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग अजमेर को अभय कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के अन्तर्गत जिले के सभी सिटी सर्विलांस कैमरा और ऑप्टिकल फाईबर कनेक्टिविटी की जॉच व निरीक्षण संबंधी कार्य करने, श्री किरण कुमार पटवारी, तहसील कार्यालय अजमेर को तहसील अजमेर की ओके शाखा में उच्चाधिकारियों से प्राप्त निर्देशों की समयबद्ध पालना करना एवं समस्त प्रकार के राजस्व कार्य में आवश्यक सहयोग करना तथा श्री मनीष बैरवा कनिष्ठ सहायक, सरिस्ता शाखा कलेक्ट्रेट अजमेर को राज्य सरकार द्वारा चलाये गये राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण हेतु अभियान के संबंध में संबंधित कार्य करने पर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि श्री मदनलाल प्रजापति सहायक प्रशासनिक अधिकारी, सहायता शाखा कलेक्ट्रेट अजमेर को आपदा नियंत्रण कक्ष की पूर्ण निगरानी एवं मुख्यमंत्री सहायता प्रकरणों, विधानसभा प्रश्न, सीएमओ प्रकरणों का समय पर निस्तारण करने पर, श्री मोहित यादव वरिष्ठ सहायक, कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर को कार्यालय की लेखा शाखा मेें वेतन, वेतन एरियरों एवं अन्य भुगतान आदि से संबंधित कार्य को बडी मेहनत, लगन एवं निष्ठा से समय पर पूर्ण करने, श्री भगवान सिंह कनिष्ठ सहायक, कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर को कार्यालय की सामान्य शाखा मेें कार्मिकों के भवन निर्माण, आवास आवंटन मिटिंगों आदि संबंधित कार्य को बडी मेहनत, लगन एवं निष्ठा से समय पर पूर्ण करने, श्री मुकेश शर्मा राज्य स्तरीय मास्टर टे्रनर (एसएलएमटी) व सेवानिवृत प्रधानाचार्य, माध्यमिक शिक्षा विभाग राजस्थान को ईसीआई नई दिल्ली से प्रशिक्षण प्राप्त कर लोकसभा चुनाव 2024 में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर (एसएलएमटी) के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने, श्री रिछपाल मिड़ल वाहन चालक, कलेक्ट्रेट अजमेर को वाहन चालक के रूप में अपने दायित्वों का समयबद्ध निर्वहन करने तथा श्रीमती प्रमिला देवी गहलोत सूचना सहायक, सम्पर्क शाखा कलेक्ट्रेट अजमेर को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल सीएम हेल्प लाईन 181 पर प्रदर्शित होने वाली समस्त शिकायतों का निस्तारण एवं दैनिक जिला स्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त शिकायताें को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज करने के लिए सम्मानित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि श्री नीरज कुमार जैन प्रवर्तन अधिकारी, कार्यालय जिला रसद अधिकारी अजमेर को घरेलू गैस सिलेण्डर के दुरूपयोग की रोकथाम व अवैध गैस रिफलिंग की रोकथाम हेतु तत्परता एवं कर्तव्यनिष्ठा से कार्य का सम्पादन करने, श्री आनन्द सिंह नयाल अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, कार्यालय मुख्य प्रबंधक राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम अजयमेरू आगार को राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं में सुगम वाहन संचालन व्यवस्थाओं में अपना अहम योगदान देने पर, श्री खगेन्द्र कुमार शर्मा वरिष्ठ सहायक, कार्यालय संयुक्त निदेशक (स्कूल शिक्षा) अजमेर संभाग को सामाजिक एवं पौधारोपण कार्यो में विशेष योगदान, पेंडिंग कार्याें का त्वरित गति से निस्तारण करने, श्रीमती कविता अध्यापिका, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नाहरपुरा (मायापुर) अजमेर को अध्यापन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम हासिल करने, डॉ. अमित यादव उप अधीक्षक, अधीक्षक सामुहिक चिकित्सालय संघ अजमेर को प्रशासनिक कार्य कुशलता पूर्ण एवं अस्पताल प्रबंधन में अहम भूमिका निभाने पर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि श्री गजेन्द्र सिंह राजावत स्वयं सेवक, नागरिक सुरक्षा अजमेर को बचाव एवं राहत कार्य में त्वरित कार्यवाही करने में उत्कृष्ट कार्य करने, श्री सिद्धार्थ कुमार बोहरा स्टॉफ नर्स, यूूपीएचसी गढ़ी मालियान अजमेर को कोविड के दौरान व चिकित्सालय में उत्कृष्ट कार्य करने, श्री राकेश यादव शारीरिक शिक्षक, क्रीड़ा संगम केन्द्र, राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय अजमेर को शाला क्रीड़ा संगम केन्द्र में अपने प्रथम सत्र में कुल 67 छात्र व छात्राओं का हॉकी में रजिस्ट्रेशन, इनमें से 16 का राज्य स्तर पर चयन एवं एक छात्रा का राज्य सरकार द्वारा संचालित महिला हॉकी एकेडमी में चयन, विभिन्न भामाशाह व संस्थाओं से लगभग ढाई लाख रूपये के विभिन्न हॉकी से सम्बन्धित खेल सामग्री व उपकरण एवं पोशाक केन्द्र के हॉकी खिलाड़ियों को उपलब्ध करवाने तथा श्री कप्तान सिंह कनिष्ठ सहायक, कार्यालय उप वन संरक्षक अजमेर को कार्मिक को प्रदत्त समस्त राजकीय कार्यों का कुशल निष्ठा व लगन से सम्पादन करने पर सम्मानित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि श्री दीपक कुमावत सहायक प्रोग्रामर, तहसील कार्यालय पुष्कर को पंजीयन शाखा में पूर्ण निष्ठा व लगन से राजकार्य सम्पादित करने पर, श्री मनोहर सोगरा अधिशाषी अभियंता, नगर निगम अजमेर को आनासागर झील से जलकुंभी निकासी हेतु गठित विशेष विभागीय टास्क फोर्स का नेतृत्व करते हुए विभिन्न नवाचारों के माध्यम से आनासागर झील में फैली जलकुंभी को रिकॉर्ड समय में साफ किया। इनके द्वारा आनासागर झील का संरक्षण एवं संर्वद्धन का उत्कृष्ट कार्य करने पर, श्री मुकेश आर. चौधरी फॉयरमैन, नगर निगम अजमेर को अग्नि दुर्घटनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने, श्री जसवन्त परिहार सफाई कर्मचारी, नगर निगम अजमेर को आनासागर झील से जलकुंभी निकालने में उत्कृष्ट कार्य करने, डॉ. कृष्ण कुमार शर्मा चिकित्साधिकारी (मनोरोग), केन्द्रीय कारागृह अजमेर को जेल में निरूद्ध बंदियों के मानसिक स्वास्थ्य का प्रशिक्षण, पहचान एवं उपचार तथा नशा मुक्ति कार्यक्रम में विशेष कार्य करने, श्री अनुराग तंवर वरिष्ठ सहायक, पीएचईडी उपखण्ड 8 अजमेर को डाक मतपत्र एवं ई.डी.सी. प्रकोष्ठ में उत्कृष्ट कार्य करने तथा श्रीमती अमिता सिंह संरक्षण अधिकारी (संविदा), जिला बाल संरक्षण ईकाई अजमेर को सड़क किनारे एवं झुग्गी झौंपड़ियों में रहने वाले बच्चों का चिन्हीकरण कर बाल अधिकार, शिक्षा और सामाजिक योजनाओं से जोड़ना, फुटपाथ पर रहने वाले बच्चों का चिन्हीकरण कर विभागीय पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही करने पर सम्मान होगा।
उन्होंने बताया कि श्री कचरू लाल सहायक कर्मचारी, कलेक्ट्रेट अजमेर को राजकीय दायित्वों को उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार पूर्ण निष्ठा से सम्पादित करने पर, खेम सिंह रावत कनिष्ठ सहायक, अजमेर विकास प्राधिकरण अजमेर को लेखा वसूली एवं नीलामी शाखा में कार्यरत रहकर समयबद्ध रूप से नीलामी कार्यक्रम आयोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका एवं उत्कृष्ट कार्य करने, श्री शंकरलाल धर्मावत सहायक विकास अधिकारी, पंचायत समिति पीसांगन को पंचायत समिति स्तर पर ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण करने सराहनीय कार्य करने पर, श्री किशनलाल तंवर प्रशासनिक अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर को संस्थापन एवं कार्यालय की समस्त मॉनीटरिंग एवं सुपरविजन का सफल संचालन करने, श्री देवेन्द्र कच्छावा लैब सहायक, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर को राष्ट्रीय कार्यक्रमों का सफल संचालन एवं चिकित्सा विभाग की समस्त गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने व दवा वितरण व टेस्टिंग में अच्छा कार्य करने, श्री विष्णु नारायण शर्मा वरिष्ठ सहायक, परीक्षा शाखा कलेक्ट्रेट अजमेर को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन में उत्कृष्ट कार्य करने, श्री प्रवीण सिंह वरिष्ठ सहायक, राजस्व शाखा कलेक्ट्रेट अजमेर को स्टॉम्प शुल्क रिफण्ड, विभिन्न प्रयोजनार्थ भूमि आरक्षण एवं आवंटन, लोकायुक्त प्रकरणों के निस्तारण नियत समय पर करने तथा श्री राजेन्द्र सिंह प्रधानाध्यापक, राजकीय उच्च प्राथिमक विद्यालय फतेहपुरा पीसांगन को स्कूल में भामाशाहों के सहयोग से विकास कार्य करवाने पर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि श्री आकाश राजा सहायक प्रोग्रामर, सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय अजमेर को लोकसभा एवं विधानसभा आम चुनाव में मीडिया, निर्वाचन मार्गदर्शिका प्रकाशन आदि में उत्कृष्ट कार्य करने पर, श्रीमती नीतू सिंह वरिष्ठ अध्यापिका, राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, गंज, अजमेर को महिला सशक्तिकरण, जनसहभागिता, भामाशाह प्रेरक, आत्मरक्षा, वृक्षारोपण कार्यक्रम के क्षेत्र में अहम योगदान पर, डॉ. ईश्वर लाल नैनवानी प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, यूपीएचसी डिग्गी बाजार अजमेर को चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने, श्री कुन्दन नरूका सहायक कर्मचारी, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर को 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में निष्ठापूर्वक सहयोग कार्य करने तथा श्री भूपेन्द्र उबाना प्रधानाचार्य, आदर्श विद्या मन्दिर पुष्कर रोड़ अजमेर को 10वीं बोर्ड में कमजोर विद्यार्थियों हेतु आवासीय कक्षाओं का संचालन एवं शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाने पर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि श्रीमती कुसम लता सीनियर नर्सिंग स्टॉफ, जेएलएन चिकित्सालय अजमेर को पिछले 26 वर्षों से ऑर्थोपेडिक विभाग में मरीजों को सेवायें प्रदान कर उत्कृष्ट कार्य करने पर, श्री देवी सिहं राठौड़ गार्ड प्रथम, अतिरिक्त आयुक्त आबकारी विभाग अजमेर को राजकीय दायित्वों को उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार पूर्ण निष्ठा से सम्पादित करने, श्रीमती कुसुम गुप्ता निजी सचिव, राजस्व मण्डल राजस्थान अजमेर को राजकार्य पूर्ण दक्षता, निष्ठापूर्वक, तत्परता एवं उत्कृष्ठता से सम्पादन करने पर, डॉ. राकेश कटारा सीबीईओ, श्रीनगर अजमेर को जिले के 12 ब्लॉक में वर्ष 2023-24 की रैंकिंग में प्रथम स्थान तथा जिला प्रशासन के साथ जिला स्तरीय एवं सम्भाग स्तरीय कार्यक्रमों के सफल संचालन करने, श्रीमती अपूर्वा परवाल, प्रोटोकोल अधिकारी अजमेर को प्रोटोकोल अधिकारी के साथ-साथ सहायक निदेशक, लोक सेवायें एवं उपखण्ड अधिकारी अजमेर के पद पर उल्लेखनीय सेवायें प्रदान करने पर, श्रीमती अभिलाषा यादव अध्यापिका तृतीय श्रेणी, राजकीय राजेन्द्र उच्च माध्यमिक विद्यालय पहाड़गंज अजमेर को नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान पर, श्री विकास प्रजापत सहायक प्रोग्रामर, बीसीएमओ किशनगढ़़ को सूचना प्रौद्योगिकी सम्बन्धी उत्कृष्ट कार्य करने, रानू सोलंकी व्याख्याता (जीव विज्ञान), राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनगढ़ को विज्ञान क्लब प्रभारी, केरियर डे प्रभारी एवं 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने पर, श्री मुकेश कुमार वाहन चालक, जिला परिषद अजमेर को आवंटित कार्य के प्रति पूर्ण समर्पण, समयनिष्ठा एवं लगन के साथ कार्य करने तथा श्रीमती उर्मिला सूचना सहायक, कार्यालय उपनिदेशक महिला अधिकारिता अजमेर को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ एवं वन स्टॉप सेंटर सखी केन्द्र सहित राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन एवं संचालन संबंधी कार्य करने पर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि डॉ. दिनेश कुमार चौधरी कबड्डी प्रशिक्षक, कार्यालय क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र अजमेर को अन्र्तराष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु खिलाड़ी तैयार कर पदक प्राप्त करने पर, सुश्री नंदिनी खोरवाल बाल कलाकार, कृष्ण विहार कॉलोनी भोपों का बाड़ा अजमेर को स्केच पेंटिंग द्वारा फोटो से पेंसिल स्केच बनाने में सराहनीय कार्य करने, श्री विशनदास हंसराजानी महासचिव, राजस्थान पेंशनर समाज जिला शाखा अजमेर को सेवानिवृत एवं सेवानिवृति के बाद पेंशनरों की विभिन्न कठिनाईयों यथा पेंशन स्वीकृति, मृतक के पारिवारिक पेंशन की स्वीकृति, चिकित्सा सहायता, में महत्वपूर्ण योगदान देने पर, श्री चम्पालाल सैन समाज सेवी, श्री मसाणिया भैरवधाम राजगढ़ को नशामुक्ति, बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओ हेतु जनजागृति, वृक्षारोपण, रक्तदान एवं चुनावों के दौरान मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, निःशुल्क सामुहिक विवाह सम्मेलन इत्यादि सामाजिक सरोकार के कार्यों में निरन्तर योगदान देने पर, श्री महेन्द्र कुमार जोशी समाज सेवी, विनायक नगर माकड़वाली रोड, अजमेर को दिव्यांगों,ं वृद्धों, बेरोजगारों, जरूरतमंद व्यक्तियों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने पर, श्री हरि प्रजापत समाजसेवी को पीसांगन उपखण्ड में हुई भारी बारिश में अपनी जान पर खेलकर आठ लोगों की जान बचाने पर, श्री राजेश शर्मा मैसर्स भगवती डेली एसेंशल्स प्रा.लि. अजमेर को करीब 300 से 350 व्यक्तियों को रोजगार प्रदान करवाना एवं आटा, मैदा व सूजी का 84000 एमटी उत्पादन करने पर, वाहन चालक कौशल विकास संस्थान सिंगावल को सड़क सुरक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने, जिंक कौशल केन्द्र संस्था कायड़ अजमेर को सामाजिक उत्थान के कार्य करने, श्री सुखदेव भट्ट पर्यावरण प्रेमी संस्थापक कोबरा टीम राजस्थान पुष्कर (अजमेर) को वन्य जीव एवं पर्यावरण को बचाने के लिए निःस्वार्थ भावना से सराहनीय कार्य करने तथा श्री मनीष शर्मा सहायक महाप्रबन्धक, किशनगढ़ ब्यावर, एनएच-8, टोलवे प्राईवेट लिमिटेड को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह व माह का सफल संचालन करना, जन-जन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना एवं उक्त परियोजना पर सुचारू रूप से यातायात का संचालन करने पर सम्मान होगा।
उन्होंने बताया कि श्री विशाल माथुर युवा कलाकार अजमेर को युवा शास्त्रीय संगीत गायन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य, कला अंकुर के ओपन सिंगिंग प्रतियोगिता में ’’स्वरमणि 2024’’ से सम्मानित होने पर, श्रीमती संतोष पारीक समाज सेवा एवं योग को बढ़ावा किशनगढ़ को समाज सेवा एवं योग को बढ़ावा देने के साथ-साथ जैविक खेती और गौ आधारित ग्रामोद्योग क्षेत्र में अथक योगदान। पंचगव्य उत्पादों पर आधारित कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त कर आयुर्वेद हेतु कार्यरत रहने पर, श्री यतीन्द्र शास्त्री योग प्रशिक्षक, फॉयसागर रोड़ अजमेर को गत 30 वर्षों से देश में योग को बढ़ावा देने के लिये जगह-जगह योग शिविरों का आयोजन कर आमजन में योग क्रान्ति लाए जाने पर, डॉ. रजनीश कुमार चारण संगीतज्ञ अजमेर को सांस्कृतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में किये गये उल्लेखनीय कार्य करने, ग्रामीण विकास महिला संस्थान बूबानी अजमेर को महिला सशक्तिकरण हेतु शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, महिला सहायता समूह, बाल श्रम उन्नमूलन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने तथा फादर कॉस्मॉस शेखावत समाज सेवी अजमेर को समाज सेवा के लिये उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया जाएगा।