सराधना के स्काउटर कालेल को जिला मुख्यालय पर मिला सम्मान

स्काउटिंग के उत्कृष्ट सेवाओं के लिए स्काउटर रामदेव कालेल को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या के शुभ अवसर पर जवाहर रंगमंच में संभागीय आयुक्त ,जिला कलेक्टर ,पुलिस अधीक्षक के द्वारा सम्मान पत्र प्रदान किया गया l आर एन रावत ने बताया की सराधना स्काउट्स ने वृक्षारोपण , मतदान में सहयोग, जनजागरण , स्वीप रैली, एक पेड़ मां के नाम अभियान में सहभागिता सहित अनेक सेवा कार्य नियमित कर रहे है।

error: Content is protected !!