अजमेर : ग्रामीण क्षेत्र के चाचियावास गाँव में संचालित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, चाचियावास, अजमेर विद्यालय में 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मुख्य अथिति श्री शिव शंकर जी हेड़ा महोदय और महेश शिक्षण संस्थान के सचिव श्रीमान् बालमुकुन्द माहेश्वरी महोदय जी एवं अन्य अथिति श्रीमान् श्याम सुन्दर जी महोदय ,श्रीमान् अशोक लखोटिया जी महोदय, श्रीमान् राजेंद्र जी करवां महोदय, की अध्यक्षता में गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में आगुंतक अतिथियों का विद्यालय के प्राचार्य श्रीमान् राजीव जी मिश्रा महोदय व विद्यालय परिवार के द्वारा भारतीय सनातन संस्कृति अनुसार तिलक कर स्वागत किया गया | अतिथियों ने मंच पर पधारकर ध्वजारोहण किया , उसके पश्चात् मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई। आगुंतक अतिथियों का राजस्थान की आन-बान और शान पगड़ी और माल्यार्पण कर शाला परिवार द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। शारीरिक शिक्षक के नेतृत्व में छात्र छात्राओं के द्वारा सामूहिक पी टी और व्यायाम प्रदर्शन किया गया। फिर स्कूली छात्र छात्राओं ने देश भक्ति से भरपूर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। देशभक्ति गीत व पाठ ने सम्पूर्ण वातावरण को देशभक्ति से ओत प्रोत किया | जिनको देखकर अभिभावको ने भी तालियों की गड़गड़ाहट के साथ बच्चो को भरपूर आशीर्वाद दिया। मुख्य अतिथि श्री शिव शंकर जी हेड़ा महोदय ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा, “15 अगस्त का दिन भारत के इतिहास में एक अनूठा दिन है। क्योंकि इस दिन हमे अंग्रेजो की बेड़ियों से मुक्ति मिली थी। ये दिन उन वीर शहीदो की शहादत को याद दिलाता है जिन्होंने देश की आजादी में मुख्य भूमिका निभाई थी | ” फिर नन्हे मुन्ने बच्चो के द्वारा बाल कवि सम्मेलन के अंतर्गत अपनी अभिव्यक्ति को प्रकट किया गया। अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमान् बालमुकुन्द माहेश्वरी महोदय जी ने आशीर्वचन के रूप में आभार प्रकट किया। मंच संचालन योगेश महोदय एवं नेहा महोदया की अगुवाई मे विद्यार्थी अराध्य और समृद्धि द्वारा राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ | कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राओं को मिठाई वितरण की गई । इस मौके पर विद्यालय परिवार सहित अन्य प्रबुद्धजन भी मौजूद रहें।