अरावली की चोटी व तारागढ़ दुर्ग पर किया झंडा रोहण

आज दिनांक 15 अगस्त 2024 – 78वें स्वतन्त्रता दिवस के पावन अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मण्डल मंहत शषी गिरी जी महाराज द्वारा प्रातः 7ः00 बजे अरावली की चोटी पर स्थित गठबिठली महादेव मंदिर पर झंडा रोहण कर राष्ट्रगान गाकर भगवान भोलेनाथ का तिरंगे फुलो से श्रृंगार कर पूजा अर्चना कर देष में अच्छी वर्षा व खुषहाली की प्रार्थना की।
यह जानकारी देते हुए मंहत सचिव सागर मीणा ने बताया कि इसके पश्चात् अजमेर जिले के सबसे उॅंचे तारागढ़ किले पर पहंुचकर हिन्दु मुस्लिम एकता का परिचय देते हुए मुस्लिम भाईयों के साथ स्वतन्त्रता दिवस के पावन अवसर पर झंडा रोहण कर देष में आपसी भाईचारा, प्रेम व सद्भावना की मिसाल कायम की।
शषी गिरी ने बताया कि इस मौके पर सभी मुस्लिम भाईयों ने झंडा रोहण पश्चात् संतो का स्वागत कर राष्ट्रगान गाकर मण्डल मंहत शषी गिरी जी का स्वागत किया। भारत माता की जय, हिन्दु मुस्लिम भाई भाई के नारे देते हुए माहौल को खुषनुमा कर दिया।
कार्यक्रम में हिमाचल से आये मंहत विमल गिरी महाराज, मंहत विष्णु गिरी महाराज, विरभ्रद महाराज, कृष्णा गिरी, रवि गिरी, रामस्वरूप, अनुराग त्यागी, रघु मेहरा, दुर्गा, सैययद हाफिज अली, सैययद अहसान हुसैन, अकील हुसैन, सैययद रबनवा, सैययद इमरान, सैययद मोहम्मद, सैययद सफदार, जनबा एस.जे.अब्बास आदि मौजूद रहे।
भवदीय
(सागर मीणा)
मो. 9602935113

error: Content is protected !!