कारागार प्रशिक्षण संस्थान में “खुशहाल वाटिका का गठन

फ्लाइंग बडर्स सोसायटी व अखिल भारतीय मारवाडी महिला सम्मलेन ने पुलिस भाइयों को बाधा रक्षासूत्र
15 अगस्त पर पुलिस भाइयों और बहनों के साथ सजाई खुशहाल वाटिका” और 17 अगस्त को रक्षकों की रक्षा हेतु बांधा रक्षा सूत्र ।

कार्यक्रम संयोजिका अम्बिका हेडा ने बताया की “खुशहाल वाटिका” पुलिस भाइयों के लिए राखी का उपहार है। स्वतंत्रता दिवस के दिन सभी
कारागार प्रशिक्षणार्थियों व शिक्षकों के साथ मिलकर एक कठिन कार्य को सुन्दर रूप प्रदान किया।
एक साधारण उधान को पुष्प वाटिका बनाने हेतु 40 प्रशिक्षणाथियो, प्रशिक्षित माली व उनके सहयोगियों का सशक्त साथ मिला।

बॉस, गुलाब मोगरा, हार शृंगार ,गुदेल, पॉल्म ,कनेर ,करंच ,धन का राजा ,चाँदनी ,बोगनवीला, अशोक ,चंपा ,केली सहित सवा सौ पौधों का रोपण खुशहाल वाटिका में किया क्गया । सभी पौधों के लिए सुंदर क्यारियाँ तैयार कि गई ।

दोनों संस्थाओं की बहनों ने सभी पुलिस भाइयों और बहनो को तिलक लगाया ,राखी बांधी और उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना की।
पारस जांगिड जेल अधीक्षक एवं प्राचार्य कारागार प्रशिक्षण संस्थान (जेटीआई), अजमेर द्वारा सभी कार्यों को अपनी निगरानी में करवाया गया ।
प्राचार्य का सहयोग संस्था पदाधिकारीयों को सभी आवश्यक कार्यों हेतु प्राप्त हुआ। उन्हीं के सहयोग से सभी कार्य आसानी से संपन्न होते चले गए,और महिनों का कार्य चार दिन में पूरा करने में सफल हुए।
प्राचार्य पारस जांगिड ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा की
“पर्यावरण संरक्षण हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है और पौधारोपण इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। रक्षासूत्र बांधकर हम यह सुनिश्चित करते हैं कि हम लगाए गए पौधों की देखभाल करेंगे और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ और हरा-भरा पर्यावरण छोड़ेंगे।”
अशोक कुमार शर्मा ,एमडीआई द्वारा उपस्थित सभी महिलाओं को सुरक्षा गुर समझाये गये । अपनी रक्षा ,सुरक्षा हेतु किस तरह सतर्क रहें कैसे हमलावर का सामना करे ,सुरक्षा संबंधी सभी बारीक़ बारीक़ बातें बताई जो आम तौर पर हम ध्यान नहीं देते ।
कार्यक्रम हिना खान डिप्टी जेलर,
अशोक कुमार गौड़ रिटायर्ड जेलर,
प्रहलाद गुर्जर हैड कांस्टेबल की उपास्थित में सम्पन्न हुआ ।
फ्लाइंग बर्ड्स अध्यक्ष अंजु जाजू ने बताया आज रक्षक की रक्षा हेतु
रक्षा सूत्र बांधा गया ।
राखी भाइ‌यों की रक्षा के लिए बहनों द्वारा उनकी क‌लाई पर बाधे जाने वाला वो रक्षा सूत्र है जो उन्हें सभी बुरी नज़र से बचाता हैं ।हम शहर में सभी त्योहारों को शांति के साथ है क्योंकि होली ,दिवाली कोई भी त्योहार हो ये हमारी सुरक्षा में सैदेव खड़े रहते हैं।इसलिए इनकी सुरक्षा कमाना करना फ़र्ज़ समझते हैं।
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन अध्यक्ष डॉ रानु गुप्ता ने कहाँ आज का दिन अविस्मरणीय था ।
गर्व का अनुभव महसूस हुआ और ख़ुद को और सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित लेखिका मंच की संस्थापक डॉ मधु खंडेलवाल ने कहाँ इस तरह के आयोजन आम इंसान पुलिस व प्रशासन के मध्य एक मज़बूत विश्वास युक्त रिश्ता क़ायम करते हैं ।
कार्यक्रम में फ्लाइंग बडर्स उपाध्यक्ष मोना बाकलीवाल,पूर्णिमा भालू, सुमन गर्ग ,अन्जु सोनी,सुमन भाटी ,नेहा अरोड़ा ,राधा तापडिया ,राधा राठी, पारुल भागव, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष नमिता खंडेलवाल , पर्यविरण प्रमुख उषा गुप्ता ,सचिव -सुनिता खण्डेलवाल , उपाध्यक्ष रानी खण्डेलवाल ,आशा रावत ,किरण गोयल ,अनीता गुप्ता ,उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!