वैश्य समाज ने किया पुलिस महानिरीक्षक का स्वागत

अजमेर 20 अगस्त ( ) अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, जिला शाखा अजमेर की और से संस्था के मुख्य संरक्षक कालीचरण दास खंडेलवाल के नैतृत्व में अजमेर रेंज के नवनियुक्त पुलिस महानिरीक्षक श्री ओमप्रकाश का आज आई जी कार्यालय में अभिनंदन किया गया l
संस्था के जिला महामन्त्री उमेश गर्ग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संस्था की और से आई जी पुलिस श्री ओमप्रकाश का माल्यार्पण कर, शॉल व साफ़ा तथा दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया तथा मुँह मीठा कराया l इस अवसर पर श्री कालीचरण दास खंडेलवाल ने कहा कि पुलिस प्रशासन के जन सहभागिता के कार्यों में वैश्य समाज सदैव पुलिस के साथ सहभागी रहेगा l
इस अवसर पर श्री कालीचरण दास खंडेलवाल व उमेश गर्ग के साथ महेंद्र गुप्ता, नरेंद्र कुमार खंडेलवाल, किशन खंडेलवाल, सौरभ खंडेलवाल, उमेश गोटेवाला, अजय खुंटेटा, अमित खंडेलवाल, राजेंद्र प्रसाद, रेवडमल खंडेलवाल, सीताराम खुंटेटा, रजनीश टांक व एस के पारीक आदि मौजूद थे l
उमेश गर्ग
महामन्त्री
9829793705

error: Content is protected !!