*संस्था की गतिविधियों पर चर्चा करने के साथ ही भावी कार्यक्रमों पर लिए निर्णय*
अजमेर 21 अगस्त ( ) अग्रवाल समाज अजमेर की कार्यसमिति की बैठक संस्था अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल की अध्यक्षता में अग्रसेन भवन, शास्त्री नगर अजमेर में संपन्न हुई जिसमें संस्था की गतिविधियों पर चर्चा करने के साथ ही संस्था के भावी कार्यक्रमों के बारे में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये l
अग्रवाल समाज अजमेर के महासचिव सतीश बंसल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभ में संस्था के मुख्य संरक्षक रमेशचंद अग्रवाल, संरक्षक उमेशचंद गुप्ता, कैलाशचंद अग्रवाल, कमल किशोर गर्ग, गिरधर गोपाल गोयल, श्रीमती स्नेहलता मंगल व श्रीमती छाया गर्ग, अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल व महासचिव सतीश बंसल ने श्री अग्रसेन भगवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीपक प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया l इसके पश्चात महासचिव सतीश बंसल ने कार्यसमिति की गत बैठक का कार्यवाही विवरण प्रस्तुत किया जिसका सभी ने अनुमोदन किया l सचिव राजेंद्र अग्रवाल ने संस्था की नवीन सदस्यता के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों की जानकारी दी जिन्हे स्वीकृति प्रदान की गयी l
संस्था अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी देते हुए संस्था की और से आयोजित अयोध्या, प्रयागराज व वाराणसी आदि धार्मिक स्थलों की यात्रा की सफलता में सहयोग प्रदान करने वाले सभी समाज बंधुओं का आभार व्यक्त किया गया l बैठक में अग्रवाल समाज अजमेर की वर्षाकालीन गोठ (पिकनिक) 8 सितंबर रविवार को कोटेश्वर महादेव मन्दिर, हाथीखेड़ा, फाई सागर रोड, अजमेर में करने का निर्णय लिया गया l कार्यक्रम के तहत दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक सांस्कृतिक व मनोरंजन कार्यक्रम तथा शाम 6:00 बजे से सामूहिक स्नेह भोज कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा l
अग्रवाल समाज अजमेर की पत्रिका *अग्रदीप* के प्रकाशन पर चर्चा करते हुए यह पत्रिका शीघ्र ही प्रकाशित कराने का निर्णय लिया, अग्रवाल समाज अजमेर के निवर्तमान अध्यक्ष व प्रकाशन एवं प्रचार प्रसार समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल ने पत्रिका के प्रकाशन में सभी पदाधिकारियों व क्षेत्रीय सचिवों से सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया l
बैठक में संस्था मुख्य संरक्षक रमेशचंद अग्रवाल, संरक्षक उमेशचंद गुप्ता, कैलाशचंद अग्रवाल, कमल किशोर गर्ग, गिरधर गोपाल गोयल, श्रीमती स्नेहलता मंगल व श्रीमती छाया गर्ग, अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, महासचिव सतीश बंसल, निवर्तमान अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष आर एस अग्रवाल, नरेंद्र मंगल, सचिव राजेंद्र अग्रवाल, अनिल कुमार मित्तल व श्रीमती बीना गुप्ता, सत्यनारायण मंगल, अगम प्रसाद मित्तल, पंकज गुप्ता, सुषमा अग्रवाल, चांदकरण अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद मित्तल, प्रदीप अग्रवाल, श्रीमती रेणु मित्तल, जंवरीलाल अग्रवाल, महेंद्र जैन मित्तल, गोविंद नारायण कुचिल्या, रमेशचंद मित्तल, नवल किशोर गोयल, जगदीश चंद ऐरण, प्रमोद कुमार बंसल, त्रिलोक चंद अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, रमेशचंद अग्रवाल, प्रकाश चंद गोयल, ललित डीडवानिया, बंशीलाल अग्रवाल, राजकुमार गर्ग, श्याम सुंदर अग्रवाल, श्रीमती शकुंतला गुप्ता, दिनेश कुमार गोयल, कमलेश सिंहल, राधेश्याम गर्ग, विनोद अग्रवाल, अशोक कुमार गुप्ता, चंद्र नारायण अग्रवाल, मदन मोहन अग्रवाल, गोपालहरि गोयल, सूर्य कुमार मित्तल, राकेश गुप्ता, बिशन चंद तायल, रवि कुमार गर्ग, बाल किशन मित्तल, सुरेशचंद मित्तल, अजय गोयल, वी के गर्ग, राजेंद्र गुप्ता व कुनाल गोयल आदि पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किये l
सतीश बंसल
महा सचिव
9414002423,7014861059