वीर सपूत रूपला कोल्ही का बलिदान दिवस पर पुष्पांजलि कार्यक्रम प्रातः 9 बजे
अजमेर 21 अगस्त। सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन की 1355वीं जयंती के अवसर 19 अगस्त से 25 अगस्त तक सात दिवसीय कार्यक्रमों में गुरुवार को सूर्यकुमारी व परमल बॉल बेडमिन्टन प्रतियोगिता का उद्घाटन व वीर सपूत रूपला कोल्ही का बलिदान दिवस पर पुष्पांजलि कार्यक्रम हरिभाऊ नगर, (वि.) दाहरसेन स्मारक पर प्रातः 9 बजे किया जायेगा।
गुरूवार कोे प्रातः 9 बजे से वीर सपूत रूपला कोल्ही का बलिदान दिवस के अवसर पर स्मारक पर पुष्पांजलि कार्यक्रम किया जायेगा व सूर्यकुमारी व परमल की स्मृति में बाल बैंडमिन्टन का आयोजन स्मारक पर किया जायेगा, सीनियर ग्रुप में पुरुष व महिला दोनों ही वर्गों को शामिल किया गया है। प्रतियोगिता लीगकम नॉकआउट आधार पर खेली जाएगी। जिला बॉल बेडमिन्टन संघ का भी सहयोग मिलेगा। 24 अगस्त को मुख्य समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा।
23 अगस्त को ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन, 24 अगस्त को प्रातः 9 बजे से स्मारक पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम मे देश भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम व विजेताओं को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम होगा, 25 अगस्त जयंती के अवसर पर प्रातः 9 बजे से स्मारक पर हिंगलाज माता पूजा, पुष्पांजलि कार्यक्रम होगें।
कार्यक्रमों में नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, पर्यटन विभाग, भारतीय सिन्धु सभा, सिन्धु शोध पीठ म.द.स. विश्वविद्यालय, भारतीय इतिहास संकल्न समिति का सहयोग रहता है।
समन्वयक,
9829070059/9413135031