अजमेर. 22 अगस्त। उद्यमी सम्मेलन 2024 का आयोजन कल ब्राविया होटल पंचशील में किया जायेगा।
कार्यक्रम संयोजक प्रदीप जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि लघु उद्योग भारत के आर्थिक विकास की रीढ़ की हड्डी है। हमारे देश के लघु उद्योगों को, भारत सरकार को वैभवशाली बनाने का श्रेय जाता है, कालांन्तर में इन उद्योगांे को नष्ट कर अंग्रेजो ने अपनी नीव जमायी। लेकिन आज समय करवट ले रहा है, लघु उद्योग पुनः विकसित हो रहे है और भारत पुराने वैभव को प्राप्त करने में सहयोग कर रहा है, अजमेर में ऐसे उद्यमियों का एक सम्मलेन कल गुरूवार को शाम 4 से 6 बजे तक आयोजित किया जायेगा, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री प्रकाशचंद जैन, करेगे व मुख्यअतिथि राज्यमंत्री कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के भागीरथ चौधरी होगें।
प्रवीण जैन
संयोजक