आयोग ने जारी किया सहायक अभियंता भर्ती-2024 के संबंध में शुद्धि-पत्र

अजमेर, 23 अगस्त। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कार्मिक (क-4/2) विभाग के लिए सहायक अभियंता के कुल 1014 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन संख्या 10/2024-25 दिनांक 05.08.2024 को जारी किया गया जिसके तहत् ऑनलाईन आवेदन की अवधि दिनांक 14.08.2024 से दिनांक 12.09.2024 रात्रि 12ः00 बजे तक रखी गयी है।

आयोग सचिव ने बताया कि उक्त विज्ञापन में अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता के नीचे निम्नांकित अभिव्यक्ति विशेेष नोट के रूप में जोड़ी जाती है:- The number of chances which a candidate, except in the case of candidates belonging to the scheduled Castes or Scheduled Tribes, appearing at such, an examination can avail of shall be restricted to three excluding the chances which he has already availed of at “examination” or selections held before the promulgation of these rules for direct recruitment to posts specified in schedule-I.

इस संबंध में आयोग की वेबसाइट पर शुद्धि पत्र संख्या 08/2024-25 जारी कर दिया गया है, जिसका अवलोकन अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर कर सकते हैं। उक्त विज्ञापन की शेष शर्ते यथावत रहेंगी।

error: Content is protected !!