सराधना स्काउट्स का राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण में उत्कृष्ठ प्रदर्शन

स्काउट यूनिट लीडर रामदेव कालेल के नेतृत्व में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सराधना के अनिल ,भावेश खोजा ,कल्पेश सिंह रावत, खुशाल राव, क्रिश मेघवंशी, मनोज कुमार ,नरेंद्र कडवा,नरेश परोदा , नीरज परोदा,राकेश सिंह,रोहित कुमार, सिद्धांत चौहान सहित 12 स्काउटस राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर पुष्कर घाटी अजमेर में प्रशिक्षण ले रहे हैं । शिविर के अंतर्गत उन्होंने कैंपिंग , गेजेट्स निर्माण , व्यायाम, टोली विधि से खेल ,ध्वज शिष्टाचार , प्रार्थना , जंपिंग ,क्लाइंबिंग सहित विभिन्न एडवेंचर गतिविधियों में हिस्सा लिया और सेवा कार्य करते हुए उत्कृष्ट कार्य का प्रदर्शन किया । पांच दिवसीय शिविर का समापन 25 अगस्त को होगा।

error: Content is protected !!