अजमेर पारीक समाज ने श्री कैलाश चन्द्र जोशी (कोर) को पारीक आश्रम पुष्कर के अध्यक्ष पद के लिए समर्थन दिया

आज दिनांक 24 अगस्त 2024 को गौड़ भवन, माल रोड, अजमेर पर आयोजित एक विशेष समारोह में अजमेर के पारीक समाज ने सर्वसम्मति से आगामी 1 सितंबर 2024 को पुष्कर में होने वाले अखिल भारतीय पारीक आश्रम, पुष्कर के अध्यक्षीय चुनाव के लिए श्री कैलाश चन्द्र जोशी (कोर) को अपना समर्थन दिया है।
समारोह में कैलाश चन्द्र जोशी, जो वर्तमान में पारीक आश्रम के कोषाध्यक्ष हैं, का भव्य स्वागत किया गया। उन्हें साफा, माला, शाल और दुशाला पहनाकर समाज के सदस्यों ने अपना पूरा समर्थन व्यक्त किया। इस अवसर पर वर्तमान अध्यक्ष श्री रामनिवास पारीक (बड़ायली) और श्री नन्द किशोर पारीक (थाटा/पाली) भी मौजूद थे, जिन्होंने श्री जोशी को शुभकामनाएँ दीं।
इस महत्वपूर्ण समारोह में अजमेर के सभी ट्रस्टीगण, जिनमें श्री राधेश्याम पारीक, श्री प्रहलाद पारीक, श्री मोहनलाल पारीक, श्री प्रेम प्रकाश पारीक, श्री ओम प्रकाश पारीक, और श्री सुशील पारीक प्रमुख थे, उपस्थित रहे। सभी गणमान्य समाज बन्धुओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और श्री जोशी के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के लिए शुभकामनाएँ दीं।
कैलाश चन्द्र जोशी इस समय समाज में चुनाव प्रचार के सघन दौरे पर हैं, और उनके साथ एक समर्पित टीम भी है। वे किशनगढ़, ब्यावर, और पुष्कर सहित विभिन्न स्थानों पर प्रचार कर रहे हैं, जहाँ पारीक समाज के सदस्य सक्रिय रूप से अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। समाज के सभी वर्गों में इस चुनाव को लेकर भारी उत्सुकता और जोश देखने को मिल रहा है।
पारीक आश्रम के आगामी चुनाव 1 सितंबर 2024 को होंगे, जिसके लिए चुनाव अधिकारी के रूप में श्री सुरेन्द्र कुमार जोशी (अजमेर) को नियुक्त किया गया है, और उनके सहायक के रूप में एडवोकेट सुशील कुमार व्यास और श्री मनोहर पारीक को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अंत में ऑल इंडिया पारीक महासभा यूथ विंग के अध्यक्ष सुशील पारीक ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन विजयलक्ष्मी पारीक ने किया।
सम्पर्क:
सुशील पारीक,
समाज सचिव
अजमेर पारीक समाज
मो: 9829077444

error: Content is protected !!