जनहित की मांग का ज्ञापन जिलाधीष महोदय को सौपा
आज दिनांक 27 अगस्त 2024 – कांग्रेस पार्षदगण नगर निगम अजमेर ने माननीया जिलाधीष महोदया अजमेर को शहर की जनता को हो रही भारी परेषानी व शहर में अनियमितातओं बाबत् आज दिवस तक कोई कार्यवाही नही किये जाने पर पुनः ज्ञापन सौपा कर मार्टिडल ब्रिज के पास हो रहे गड्डो में अर्द्व नग्न प्रदर्षन कर शहर के विधायको व प्रषासन को चेताया।
यह जानकारी देते हुए पार्षद जन सेवक नरेष सत्यावना ने बताया कि शहर की जनता को बदहाली की जिन्दगी जिनी पड़ रही है। विभागो को कितनी मृतबा शहर की बदहाली से समय-समय पर हमारे व कई संस्थाओं व न्यूज पेपरो द्वारा अवगत कराया गया लेकिन प्रषासन का ध्यान जनता को राहत दिलाने की बजाय उन्हें बदहाली की जिन्दगी जीने में प्रषासन कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसी के चलते आज जिलाधीष महोदया को पुनः ज्ञापन सौपा गया व मार्टिडल ब्रिज के नीचे अर्द्व नग्न होकर जोरदार प्रदर्षन कर स्थानीय विधायक, प्रषासन को चेताया कि इन गड्डो से आमजन कितना परेषान हो रहा है लेकिन प्रषासन पर जूं तक नहीं रेंग रही है। पार्षदो द्वारा स्वयं ही इन गड्डो को भरा गया।
साथ ही इस सम्बन्ध में एक ज्ञापन जिलाधीष महोदय को सौपा गया जिसमें बताया कि शहर की सड़को का हाल बहुत ही खराब है। जनता को इन खड्डो के अन्दर आये दिन गिरना पड़ता है व हड्डियॉं तुड़वानी पड़ती है एवं एक्सीडेन्ट तो आम बात हो गई है, शहर में जहॉं-जहॉं पानी भराव क्षेत्र है उनमें ज्यादा से ज्यादा पंप लगवाये एवं जल भराव क्षेत्रों में हर समय नाव की व्यवस्था करावें जिससे अचानक मुसलाधार वर्षा आने पर गरीब लोगो को उचित स्थानो पर पहंुचाया जा सके व शहर में जहॉं जहॉं पानी भरा है वहॉं के ड्रोनेज सिस्टम को सुचारू रूप से करा जाये ताकि पानी की सही निकासी हो सके, बिगड़ी हुई यातायात व्यवस्था की सही तरीके से यातायात को डाईवर्ड कर जनता को राहत दिलाये एवं अलवर गेट चौराहा, मार्टिनडल ब्रिज, नगरा, रामगंज वैषाली नगर स्थित स्कूलो के आसपास स्कुल छुटने के समय ट्रेफिक पुलिस की व्यवस्था करावें एवं स्कूलों के आस-पास स्पीड ब्रेकर लगवाये व लगे हुए स्पीड ब्रेकरो पर वाईट लाईन करवाये, रेल्वे स्टेषन पर एवं मुख्य मार्गो पर सवारी गाड़ियो के कारण रास्ते अवस्थ होना व हर जगहों पर गाड़िया रोकना व स्टेषन के सामने ब्रिज के नीचे से खड़ी सवारी गाड़ियो का अचानक रोड क्रोस करने से आये दिन एक्सीडेन्ट का भय बना रहता है, शहर में जगह-जगह जहॉं दलितो की बस्तियॉं है वहॉं अवैध शराब का धंधा बैखोफ चलाया जा रहा है जो कि 24 घंटे चालू रहता है जबकि सरकार ने हर वार्डो में सरकारी दुकाने खोल रखी है अवैध शराब की उसे जनहित में बंद करवाने की कृपा करावें।
ज्ञापन में जिलाधीष महोदय से उक्त मांगो पर शीघ्रताषीघ्र कार्यवाही कर जनता को राहत दिलाने की मांग की गई व जनहित में आगे भी उग्र आन्दोलन व प्रदर्षन किया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रषासन की होगी।
इस दौरान मुख्य रूप से पार्षद जनसेवक नरेष सत्यावना, पार्षद श्याम प्रजापति, रष्मि हिगोरानी, पिंकी बालोठिया, मनीष सेठी, हमीद खान, सुनील धानका, कुशाल कोमल, नकुल खंडेलवाल, चंचल बेरवाल, शाहजहां बीवी, अनीता चौरसिया, बनवारी लाल शर्मा, मनीष शर्मा, आलोक गुप्ता, भोला धानका, बाबर खान, दयानन्द चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।
(नरेष सत्यावना)
पार्षद जनसेवक नगर निगम
अजमेर
मो. 7023305967