जन्माष्टमी पर विशाल भजन संध्या

जिला कलेक्टर डॉ भारती दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई ने लगाई हाजरी

अजमेर ! जन्माष्टमी के पावन पर्व पर आदर्श नगर स्थित खनिज नगर पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया ! भजन संध्या में भजन गायकों के मधुर भजनों पर भक्तगण भाव विभोर होकर देर रात्रि तक नाचते झूमते नजर आए। भजन संध्या में रंगबिरंगे पुष्पों के नवनाभिराम दरबार सजाया गया । भजन संध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी लड्डू गोपाल को झूला झुलाया!

भजन संध्या के संयोजक मामराज सैन ने बताया कि भजन संध्या में जयपुर के विख्यात भजन गायक अभिषेक नामा एवं भीलवाडा की प्रियंका विश्वकर्मा ने भजनों की प्रस्तुति दी ! जयपुर के विख्यात भजन गायक अभिनेश नामा ने छोटी-छोटी गईया छोटे छोटे ग्वाल , हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए मेरे सर पर रख दो बाबा अपने दोनों हाथ , कीर्तन की है रात , चलो बुलावा आया है गाकर श्रद्धालुओं को भाव विभोर होकर नाचने पर मजबूर कर दिया । भीलवाड़ा की विख्यात भजन गायिका प्रियंका विश्वकर्मा ने मोर छड़ी लहराई रे ,भेरुजी थाकी मोटी माया , सांवरिया कर दो सेटलमेंट,ऐसो चटक मटक सो ठाकुर, सुन सांवरिया भजनो पर जमकर तालियां बटोरी ।

देर रात तक चली भजन संध्या में मनोकामना आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया । इस अवसर पर अतिथियों का माला , साफा, शॉल एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया !

भजन संध्या में जिला कलेक्टर डॉ भारती दीक्षित जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार विधायक अनीता भदेल सत्येन्द्र सिह नेगी समाजसेवी शिवकुमार बंसल महेश चौहान नितिन शर्मा पार्षद देवेंद्र सिंह शेखावत नरेंद्र तुनवाल सुनीता चौहान अमित सेन हेमराज सिसोदिया सुमीत सेन अमर सिंह पंवार गौरव शर्मा ललित जैन बाबूलाल अग्रवाल विनोद अग्रवाल गोपाल यादव रतन सैन
आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे !

error: Content is protected !!