श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख अजमेर के निवास स्थान पर पहुच ग्रामवासियों एवं जनप्रतिनिधिगण द्वारा प्रस्तुुत की गई परिवेदनाऐं, दिये तत्काल कार्यवाही के निर्देश
दिनांक 27.08.2024 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। किन्तु आदिनांक 27.08.2024 को अपरिहार्य कारणों से जनसुनवाई को स्थगित किया गया। जनसुनवाई स्थगित होने के उपरान्त भी जिले के विभिन्न ग्रामवासियों एवं जनप्रतिनिगण द्वारा जिला प्रमुख निवास पर पहुच कर अपनी अपनी परिवेदनाओं से जिला प्रमख्ुा को अवगत कराया गया। प्राप्त परिवेनाओं पर जिला प्रमुख द्वारा तत्काल ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियंो को निर्देष प्रदान किये गये। जिनमें विषेष परिवेदनाए/प्रकरण निम्नानुसार हैः-
1. प्रधानाचार्य, राउमावि ढिगारिया पंचायत समिति सरवाड़ जिला केकड़ी ने अवगत कराया कि विद्यालय में छात्र संख्या 245 है। विद्यालय में 10 कमरे है जिसमें से 3 कमरो की छत वर्षाकाल में टपकती है और 3 कमरों के फर्ष जमीन में धंस चुके है। जिससे छात्र/छात्राओं को बैठाने की व्यवस्था नही हो पाती है प्रार्थी ने विद्यालय भवन की व्यवस्था करवाने तथा अध्यापको की नियुक्ति/प्रतिनियुक्ति करवाने हेतु निवेदन किया है तथा अध्यक्ष विद्यालय विकास एवं प्रबन्धन समिति राउमावि नदी प्रथम सराधना ने विद्यालय में अतिरिक्त कमरे, हॉल, शौचालय बनवाने एवं अतिरिक्त स्टाफ लगवाने हेतु निवेदन किया है।
2. सरपंच ग्राम पंचातय देंराठू पंचायत समिति श्रीनगर ने अवगत कराया कि ग्राम विकास अधिकारी कृष्ण गोपाल ग्राम पंचायत देरांठू पंचायत समिति श्रीनगर द्वारा निरन्तर वार्डपंच एवं मुझसे अभद्रता की जा रही है। ग्राम विकास अधिकारी द्वारा ना तो ग्राम सभाऐं आयोजित की जा रही है और ना ही केन्द्र व राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में आवष्यक सहयोग प्रदान किया जा रहा है। ग्राम पंचायत में आने वाले ग्रामवासियों से अभद्र व्यवहार कर सरकार की छवि को धूमिल किया जा रहा है। ग्राम विकास अधिकारी द्वारा निरन्तर ग्राम पंचायत कार्यालय भी समय पर उपस्थित होकर नही खोला जा रहा है जिससे ग्रामवासियों एवं वार्डपंचो में रोष व्याप्त है। प्रार्थी ने उक्त ग्राम सेवक को केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अवरूद्ध करने व ग्रामवासी एवं जनप्रतिनिधियों से अभद्र व्यवहार करने के लिये आवष्यक दण्ड प्रदान कर इनका स्थानान्तरण ग्राम पंचायत देंराठू से करवाने हेतु निवेदन किया है।
3. ज्योति जैन सरपंच ग्राम पंचायत बरल ाा पंचायत समिति मसूदा ने ग्राम पंचायत बरल ाा में, राजेन्द्र प्रसाद अजमेरा सरपंच ग्राम पंचायत करकेड़ी पंचायत समिति किषनगढ़ ने ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत करकेड़ी मे, मोहसिन अंसारी उपाध्यक्ष मुस्लिम नौजवान कमेटी भिनाय ने ग्राम भिनाय मे, कंचन देवी सरपंच ग्राम पंचायत चांदमा पंचायत समिति सरवाड़ ने ग्राम जावला में, रामरतन चौधरी सरंपच ग्राम पंचायत डबरेला ग्राम रिंगनोट तथा ग्राम ढिगारिया में, पंचायत समिति अंराई ने ग्राम पंचायत डबरेला मे, मीनाज खानम पंचायत समिति सदस्य अजमेर ग्रामीण ने ग्राम गगवाना मे, केली देवी रावत सरपंच ग्राम पंचायत भगवानपुरा पंचायत समिति पीसांगन ने ग्राम भगवानपुरा में, रामसुख गुर्जर पत्रकार भिनाय ने ग्राम पंचायत छछून्दरा में, भंवर कंवर शेखावत सरपंच ग्राम पंचायत बान्दनवाड़ा पंचायत समिति भिनाय ने ग्राम पंचायत बान्दनवाड़ा में महानरेगा अन्तर्गत कार्य, पेयजल संबंधि कार्य एवं अन्य विकास कार्य संबंध में उपस्थित होकर परिवेदना प्रस्तुत की गई।
दीपक कादीया
7737597589