लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के प्रांतपाल लायन श्याम सुंदर मंत्री के द्वारा दिए गए प्रांतीय प्रमुख कार्यक्रम लायंस क्वेस्ट कार्यक्रम के अंतर्गत
डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन
*रोहित मेहता लायंस क्वेस्ट सप्ताह में संस्कार सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 10 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चो को अपने भावी जीवन को किस प्रकार जीना है के बारे में जानकारी दी जा रही है जिससे वे अपने आगे के जीवन में किस प्रकार उचाईयो को छू सकते है के बारे में बताया एवम सभी बच्चो को किस प्रकार सुसंस्कारित किया जा सकता है के बारे में ज्ञानवर्धक सामग्री प्रदान की गई
क्लब अध्यक्ष लायन रूपेश राठी ने बताया कि क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ एवम विद्यालय की एडमिनिस्ट्रेटर स्नेहलता जी शर्मा आदि ने अपने उद्बोधन में बच्चो को देश का भविष्य बताया एवम सभी बच्चो को संयमित जीवन जीने को कहा।इस अवसर पर प्रांतीय सलाहकार लायंस क्वेस्ट पी डी जी लायन सुधीर सोगानी, एरिया चेयर पर्सन लायन अंशु बंसल, लायन प्रदीप बंसल,क्षेत्रिय अध्यक्ष लायन राजकुमारी पाण्डे व आस्था क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन स्नेहलता शर्मा ,क्षेत्रीय अध्य्क्ष लायन अनिल छाजेड उपस्थित हुए।
