अजमेर, 29 अगस्त। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी के प्रभाव से राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को बड़ी राहत मिली है। राज्य सरकार ने टेबलेट वितरण राशि मामले में बोर्ड को यह राहत दी है। टेबलेट वितरण योजना में राज्य सरकार द्वारा बोर्ड पर डाले गए अतिरिक्त व्यय भार को कम करवाने पर गुरूवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड संयुक्त कर्मचारी संघ द्वारा विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी का स्वागत किया गया।
मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के महामंत्री श्री करण सिंह यादव ने बताया कि श्री देवनानी को साफा पहनाकर व अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा माला पहनाकर ढोल ढमाकों से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर संघ के पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार जैन, श्री हर्ष खत्री, श्री कृष्ण गोपाल कुमावत, श्री दातार सिंह राठौड़, श्री अनूप उपाध्याय, सहायक कर्मचारी संघ के महामंत्री श्री कुन्दन सिंह, श्री शिवकरण, मंत्रालियक संघ के पूर्व महामंत्री राजीव गुप्ता, श्री नरेन्द्र सिंह राठौड़, पूर्व स्टाफ क्लब सचिव श्री शैलेन्द्र जैन, श्री रामबाबू शर्मा, श्री प्रकाश पुरोहित, श्री कैलाश खण्डेलवाल, श्री बृजेश शर्मा, श्री किशोर शर्मा, श्री गुरूसेवक बाकलीवाल, श्री उमेद सिंह गहलोत, श्री रविशंकर उबाना, श्री विजय सिंह राठौड़, श्री नवीन सिंह राठौड़, श्री ताराचन्द, वरिष्ठ सहायक निदेशक श्री दिनेश ओझा, महिला साथी शशि भारद्वाज, सीमा चौपड़ा सहित समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।