राज्य स्तरीय प्रशिक्षण में समुदाय विकास में बेहतर कार्य के गुर सीखे
दिनांक 31 अगस्त 2024: राजस्थान महिला कल्याण मण्डल के द्वारा संचालित एक्सेस टू जस्टिस फाॅर चिल्ड्रन्स परियोजना, दक्ष एम्पावर एबिलिटी फाउण्डेशन व मीनू स्कूल के द्वारा बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण के लिए किए जा रहे विभिन्न कार्यों में नवनियुक्त स्टाफ का तीन दिवसीय राज्य स्तरीय अभिमुखिकरण प्रशिक्षण संस्था मुख्यालय चाचियावास में सम्पन्न हुआ। संस्था निदेश राकेश कुमार कौशिक ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्घाटन प्रथम दिवस में जिला एवं सत्र न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर श्री महेन्द्र कुमार ढाबी, संस्था सचिव एवं मुख्यकार्यकारी क्षमा आर. कौशिक के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मुख्य अतिथि श्री महेन्द्र कुमार ढाबी ने कहा कि बच्चों व दिव्यांगों की पहॅूच न्याय तक सुनिश्चित करते हुए उनके अधिकारों की सुरक्षा करने से ही उनका सही विकास संभव हो पाता है। बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षा से जोड़ने व समुदाय में बच्चों की सुरक्षा के लिए बने कानूनों के प्रति जागरूकता लाने से ही बाल विवाह, बालश्रम, बाल यौन शोषण आदि बुराईयाॅ खत्म की जा सकती है। श्रीमति क्षमा आर. कौशिक ने आभार व्यक्त करते हुए सहभागियों को प्रशिक्षण में अधिक से अधिक सीखने के लिए प्रेरित किया। संयुक्त निदेशक अनुराग सक्सेना ने संस्था कार्यक्रमों व गतिविधियों, एच.आर. पाॅलिसी के साथ पर्सनल एवं प्रोफेशनल डवलपमेन्ट के बिन्दुओं की जानकारी दी। उपनिदेशक नानूलाल प्रजापति ने अपने व्यक्तित्व के विकास के साथ-साथ समुदाय के हित के लिए निरन्तर सीखने की बात कही।
प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस में इन्टरनेशनल जस्टिस मिशन की टीम के द्वारा बालश्रम, बंधुआ मजदूरी, मानव दुव्र्यापार (मानव तस्करी) आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। संस्था सचिव एवं मुख्यकार्यकारी श्रीमति क्षमा आर. कौशिक ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से कार्य को बेहतर बनाने के लिए टिप्स साझा किए। इन्टरनेशनल जस्टिस मिशन की टीम की श्रीमती शेरोन, श्रीमती अनुसा राॅय, सुश्री प्रिया, सुश्री मृणालिनी आदि के द्वारा बालश्रम, बंधुआ मजदूरी व मानव तस्करी से सम्बन्धित कानूनों एवं संविधान के प्रावधानों के साथ-साथ भारतीय न्याय संहिता के बारे में विस्तार से बताते हुए। बालश्रमिकों व बंधुआ मजदूरों को चिन्हित कर उनका रेसक्यू एवं पुनर्वास प्रक्रिया के में जानकारी दी।
प्रशिक्षण के अन्तिम एवं तृतीय दिवस के दिन मुख्य लेखाधिकारी नेमीचन्द वैष्णव ने लेखाशाखा के नियमों की जानकारी दी एवं अतिरिक्त निदेशक श्री तरूण शर्मा ने टीम कोर्डिनेशन विषय पर सत्र लिया। निदेशक राकेश कुमार ने सामाजिक क्षैत्र की आवश्यकता एवं वर्तमान परिपेक्ष्य में संस्था की समुदाय विकास में भूमिका एवं महत्व के बारे में विस्तार से जानकाकरी दी। प्रशिक्षण का संचालन उपनिदेशक नानूलाल प्रजापति ने किया तथा अनुराग सक्सेना, तरूण शर्मा, लक्ष्मण सिंह चैहान, दीपक जोरम, विक्रान्त, शाहनवाज आदि ने सहयोग किया तथा अजमेर, ब्यावर, नागौर, डीडवाना-कुचामन, बीकानेर, चुरू, झुन्झुनु आदि जिलों के 40 कार्यकत्र्ताओं ने भाग लिया।
(राकेश कुमार कौशिक)
निदेशक
मो. 9829140992