पांच दिवसीय निशुल्क शिविर का समापन

382 रोगी लाभान्वित वैशाली नगर स्थित छतरी योजना में दिगंबर जैन महासमिति के तत्वाधान में पांच दिवसीय आयुर्वेदिक शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया पर 382 लोग लाभान्वित हुए दिगंबर जैन महासमिति महिला अजमेर संभाग की अध्यक्ष रूपश्री जैन ने बताया की जबलपुर के प्रख्यात आयुर्वेदिक चिकित्सा दिनेश कुमार जैन ने निशुल्क सेवाएं दी ,इस शिविर के दौरान लाभाविंत मरीजो ने दिंगबर जैन महिला महा समिति की एवम वैद्य जी की बहुत हीं प्रसन्नसा की , साथ ही मांग करी की इस तरह के शिविर भविष्य में ओर लगाए जाए, इस अवसर पर बोलते हुऐ रूपश्री जैन ने बताया कि आने वाले दिनों मे बच्चों की परवरिश सम्बन्धित शिविर लगाया जायगा।महासमिति की अनुभा जैन ,सुनीता जैन , रिंकू जैन व कार्यक्रम की सयोजक विनीशा जैन ने पांचो दिवस अपनी सेवाएं प्रदान की दिगंबर जैन महा समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश जैन पाटनी ने बताया कि शुरू में यह है शिविर त्रि दिवसीय था लोगों का रुझान व उनकी मांग को देखते हुए इसे पांच दिवस का किया गया वैध जी दिनेश कुमार जैन ने स्थानीय समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार से महिला समिति का सहयोग मुझे पहली बार देखने को मिला है, मैं बहुत ही प्रसन्न हु,वैद्य जी इस शिविर समापन समारोह में बहुत ही भावुक हो गए,कार्यक्रम के समापन पर अवसर पर दिनेश जैन का भाव बिना अभिनंदन माल्यार्पण मोमेंटो ,प्रमाण पत्र आदि के द्वारा किया गया कार्यक्रम में अजय दोषी श्रीमती मीना दोषी राकेश सेठी रिंकू सेठी अनुभव बाकलीवाल अनिल गंगवाल सुनीता गंगवाल राजकुमार लुहाड़ीया प्रेमचंद बड़जत्या उपस्थित रहे शिविर में पांचो दिवसीय सहयोग मनोज मोड़सिया का रहा ।
*मनीष पाटनी,अजमेर*

error: Content is protected !!