पार्षद अनिता चौरसिया ने दी आमरण अनशन की चेतावनी

आपको ये जानकर आश्चर्य होगा की पिछले काफी समय से कचहरी रोड जो की आमजन के लिए एक मौत का रोड बन चुका है आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता हैं जिसमें पूर्व में ही एक खानाबदोश युवक की मृत्यु हो चुकी है और कल फिर इसी रोड के कारण एक महिला ने अपना दम तोड़ दिया इस रोड के गड्डो के चलते कई बार प्रशासन से मैं मांग कर चुकी हूं परंतु आज तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है इस कारण आम जनता को रोज दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है मैं प्रशासन से पुनः मांग करती हूं कि ऐसे हादसे भविष्य में ना हो इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए इसे तुरंत प्रभाव से इस रोड को या तो दुरुस्त कराया जाए या इसको परमानेंटली बंद कर दिया जाए आमजन के लिए जिससे कि लोग अपनी जान ना गवाएं मैं जैसा कि कल जो दुर्घटना हुई है एक महिला अपने बीमार अस्पताल में भर्ती पति को खाना देकर लौट रही थी और खुद ही इस रोड के चलते मौत का शिकार हो गई इस मौत के रोड पर रोज सैंकड़ों हादसे हो रहे हैं इसका जिम्मेदार कौन होगा मैं भी एक महिला हु उस परिवार का दर्द समझ सकती हूं पुनःअजमेर जिला कलक्टर माननीय मुख्यमंत्री महोदय जिला प्रशासन नगर निगम प्रशासन से आग्रह करती हूं कि तुरंत इस और ध्यान दें अन्यथा मुझे आमरण अनशन पर बैठना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होंगी

अनिता मनीष चौरासिया पार्षद वार्ड 68

error: Content is protected !!