अजमेर ,दिनांक 6 सितम्बर 2024 राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियवास का 37 वें रजिस्ट्रेशन दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सुनील कुमार जैन, व्यवसायी ,बिन्दिया जैन समाज सेविका,मिली जैन,मयंक जैन ,वर्शा जैन, क्षमा आर कौशिक, राकेश कुमार ,डाॅ भगवान सहाय शर्मा,अनुरान सक्सेना,तरूण शर्मा आदि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया ।
श्रीमती कौशिक ने अतिथियों का स्वागत दिव्यांग जन द्वारा तैयार बूके भेंट कर किया । दिव्यांग बच्चों ने सामुहिक नृत्य कर मन मांेह लिया । अतिथियों का शाब्दिक स्वागत करते हुए बताया की संस्था का पंजीकरण 4 सितम्बर 1987 को संस्था संस्थापक स्व.श्री सागरमल जी कौशिक द्वारा करवाया गया । जिसकी याद में प्रतिवर्ष संस्था का रजिस्ट्रेशन दिवस मनाया जाता हैं संस्था को राज्य स्तर ओर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है । संस्था स्वर्ण जयंति वर्ष 2024 -25 में मनाकर समुदाय में विभिन्न आयोजन कर समाज जन जागरूकता का प्रयास कर रही है । स्पेशल ओलम्पिक भारत के तहत बूची गेम्स ग्वालियर में 27 राज्यो की टीमों ने भाग लिया जिसमें राजस्थान स्टेट से मीनू स्कूल की दिव्यांग छात्रा हर्शिता हाडा ने ब्राॅज मेडल प्राप्त किया व नेशनल कोच मंजूला कंवर का माला पहनाकर स्वागत कर सम्मान किया जैन साथ ही परिवार अजमेर द्वारा अपने पूत्र मुदिल जैन का जन्मदिन मनाकर दिव्यांग बच्चों संग केक काटकर जन्मदिन की खुशियां मनाई और दिव्यांग बच्चों को अल्पहार करवाकर सेवा कार्य के साथ दिव्यांग बच्चों को स्टेशनरी भेंट की ।
श्री कौशिक ने अतिथियों का आभार व्यक्त कर स्मृति चिन्ह भेंट किया । कार्यक्रम में सागर काॅलेज विद्याथिर्यो व मीनू स्कूल के बच्चों ने भाग लिया ।
