अखिल भारतीय सम्राट पृथ्वीराज चौहान राइफल शूटिंग प्रतियोगिता आज से

चंद्रवरदाई नगर स्टेडियम में सभी तैयारियां पूरी
800 से अधिक पुरुष ,महिला एवं पैराशूटर्स लेंगे भाग

अजमेर 6 सितंबर। अखिल भारतीय सम्राट पृथ्वीराज चौहान राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन 7 से 10 सितंबर तक चंद्रवरदाई नगर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में देशभर से 800 से भी अधिक पुरुष, महिला एवं पैराशूटर्स भाग ले रहे है।
प्रतियोगिता के मुख्य संरक्षक कंवल प्रकाश किशनानी ने शुक्रवार को यहां जानकारी देते हुए बताया कि चार दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार 7 सितंबर को प्रातः 10रू00 बजे होगा। अखिल भारतीय स्तर की इस प्रतियोगिता के सभी मुकाबले अंतरराष्ट्रीय मानक अनुसार होंगे। खेल स्टेडियम के नजदीक अंबेडकर भवन में अस्थाई रूप से शूटिंग रेंज बनाई गई है। इसमें एक साथ 25 से भी अधिक प्रतियोगी भाग ले सकेंगे।
प्रतियोगिता निर्देशक हिम्मत सिंह राठौड़ के अनुसार इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के इलेक्ट्रॉनिक स्कोरिंग टारगेट्स पर शूटर अपना प्रदर्शन कर सकेंगे। पेरिस ओलंपिक के राइफल शूटिंग में देश के लिए पदक जीतने के उपरांत युवा शूटर्स में प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देश भर के शूटर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। 10 मीटर एयर राइफल एवं पिस्टल शूटिंग की अलग-अलग प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जाएगी। इलेक्ट्रॉनिक टारगेट्स होने से तुरंत परिणाम देखने को मिल सकेंगे।
उन्होंने बताया कि अलग-अलग प्रतिस्पर्धाओं के विजेता, उपविजेता एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले राइफल शूटर को नगद पुरस्कार के साथ स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता के पहले दिन आयोजित होने वाले मुकाबलों के लिए 100 से अधिक राइफल शूटर शुक्रवार देर रात तक अजमेर पहुंच रहे हैं। बाहर से आने वाले सभी प्रतिभागियों के लिए ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था स्टेडियम परिसर में की जाएगी। अंतरराष्ट्रीय अनुभव प्राप्त मनोज शर्मा एवं निर्मल सिंह राठौड़ तकनीकी अधिकारी के रूप में इस प्रतियोगिता का संचालन करेंगे।
हिम्मत सिंह राठौड़
9783617171

error: Content is protected !!