यातायात पुलिस की पुख्ता व्यवस्था करने की मांग
अजमेर ! अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिवकुमार बंसल ने आज पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई से भेंट कर रैंबल रोड क्रिश्च्यन गंज पर जाम से निजात दिलाने के लिए यातायात पुलिस की पुख्ता व्यवस्था करने का आग्रह किया है ।
महासचिव बंसल ने बताया कि आना सागर ओवरफ्लो होने के कारण पुरानी चौपाटी की सड़के जलमग्न हो गई है जिससे क्रिश्चयनगंज से रेंम्बल रोड होते हुए शास्त्री नगर , लोहगल रोड स्थित हिल्व्यु स्कूल से रंबल रोड होते हुए क्रिश्चयन गंज एवं अजमेर हॉस्पिटल से रेम्बल रोड होते हुए ट्रैफिक डायवर्ट होने से रेम्बल रोड पर जाम की स्थिति बनी हुई है । जिससे क्षेत्र निवासियों का जीना दुश्वार हो गया है । जाम लगने के कारण 200 मीटर की दुरी पार करने के लिए 15 से 20 मिनट लग रहे हैं ।
उन्होने पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई से यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए पुख्ता व्यवस्था करने एवं यातायात पुलिस कर्मियों को तैनात करने का आग्रह किया है। पुलिस अधीक्षक बिश्नोई ने तत्परता दिखाते हुए यातायात निरीक्षक को अविलंब रैम्बल रोड पर अतिरिक्त जाप्ता लगाने के निर्देश दिए !