श्री वर्द्धमान कन्या महाविद्यालय, ब्यावर में राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन

श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या महाविद्यालय मंे आज दिनांक 10.09.2024 को आईक्यूएसी के तत्वावधान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 व उच्च शिक्षा पर राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ मॉं सरस्वती के पूजन से हुआ।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आर. सी. लोढ़ा, सेमीनार समन्वयक डॉ. नीलम लोढ़ा द्वारा मुख्य वक्ता डॉ एम एल शर्मा व रिसोर्स स्पीकर डॉ गिरीश सिंह का माल्यार्पण, पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. लोढ़ा ने अपने स्वागत उद्बोधन में बताया कि नई शिक्षा नीति देश के विद्यार्थियों के हित में है। नई शिक्षा नीति के हर क्षत्र में डिजीटलाइजेशन पर जोर देती है, जो समावेशन को बढ़ावा देता है। यह शिक्षा नीति विषयों से परे है और सृजनात्मकता, उत्पादकता एवं शोध प्रवृत्ति को बढ़ावा देती है।
राष्ट्रीय सेमीनार के मुख्य वक्ता डॉ एम एल शर्मा ने उच्चत्तर शिक्षा में विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास के साथ जीवन कौशल, अनुसंधान, दूरस्थ शिक्षा , पर्यावरण संरक्षण व विश्लेषणात्मक शिक्षा द्वारा भारत को एक बार पुनः विश्व गुरू बनने की दिशा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के महत्त्व पर प्रकाश डाला ।
सेमीनार में रिसोर्स स्पीकर डॉ. गिरीश सिंह ने उच्च शिक्षा में विद्यमान समस्याओं से अवगत कराते हुए समानता, स्वतन्त्रता जैसे संवैधानिक उद्देश्यों की पूर्ति हेतु औद्योगीकरण, शिक्षक- प्रशिक्षण , अनुसंधान व सामाजिक जागरूकता के साथ युवा वर्ग को देश के विकास में प्रत्यक्ष रूप से योगदान देने का आह्वान किया ।
जोधपुर से ऑन लाईन रिसोर्स स्पीकर के रूप में डॉ. बी. एल. जाखड़ ने राष्ट्रीय पाठ्यचर्या पर महत्ती प्रकाश डालते हुए इक्कीसवीं सदी के भारत की अपेक्षाओं को पूर्ण करने के लिए सरलीकृत, उदार, अन्तःअनुशासनात्मक व शिक्षा नीति के चरणबद्ध क्रियान्वयन पर बल दिया।

सेमीनार में विभिन्न महाविद्यालयों व विद्यालयों के शिक्षाविद्ों ने भाग लिया साथ ही विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा ऑनलाइन व ऑॅफलाइन शोध-पत्र प्रस्तुत किए गए जिसमें महाविद्यालय के बीसीए विभाग के विभागाध्यक्ष श्री नवीन देवडा व समस्त बीसीए संकाय सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

सेमीनार के समापन पर संयोजिका डॉ नीलम लोढा द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों, आईक्यूएसी कमेटी, समस्त संकाय सदस्यों एवं कर्मचारीगण को इस सफलता पूर्वक आयोजन पर धन्यवाद ज्ञापित किया।
सेमीनार का संचालन महाविद्यालय के सहायक आचार्य गिरीश कुमार बैरवा, राजकुमारी कुमावत, डॉ रीना कुमारी व डॉ रोमा रतानी द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!