जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ

अजमेर ! शिक्षा विभाग की 68 वीं जिला स्तरीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत कबड्डी प्रतियोगिता, छात्रा वर्ग 2024 का आज पीसांगन स्थित फ्यूचर फाउंडेशन द स्कूल के प्रांगण में रंगारंग कार्यक्रम के साथ भारतीय प्रशासनिक सेवा की सेवा निवृत अधिकारी स्नेह लता मिश्रा पवार ने शुभारंभ किया !

प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि स्नेह लता पवार ने झंडारोहण व मशाल प्रज्जवलित कर खिलाड़ियों को शपथ दिलाई ।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि पवार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद स्वस्थ जीवन की कुंजी है !’नियमित रूप से व्यायाम करना, भले ही वह कम मात्रा में ही क्यों न हो, अच्छे स्वास्थ्य की कुंजी है। खेल खेलना आपके दिल और आपकी सभी अन्य मांसपेशियों को मज़बूत बनाने का एक शानदार तरीका है, ! खेलकूद से छात्रों में आत्मविश्वास की वृद्धि होती है एवं खेलकूद में छात्राएं राष्ट्र एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश एवं प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं ।

उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथी अजमेर कुश्ती संघ के सचिव सौरभ बजाड जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी शिव कुमार बंसल पीसागंन सरपंच मंजू देवी एवं अभिलाषा यादव रही ।

इस अवसर पर अतिथियों का माला साफा एवं शाल पहना कर तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया ।

प्रतियोगिता के संयोजक जितेंद्र शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय पांच दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में 17 वर्ष आयु वर्ग की 15 टीम में एवं 19 वर्ष आयु वर्ग की 15 टीम में भाग ले रही हैं ।

समारोह में फ्यूचर फाउंडेशन स्कूल की प्राचार्य संगीता शर्मा, तकनीकी प्रमुख अशद खान रमेश चंद, नरेंद्र राठौड़ संजीवनी शर्मा, रविंद्र आदि रहें ।

error: Content is protected !!