11 व 12 सितम्बर को अवकाष की करी मांग

अजमेर 10 जुलाई ( ) राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ. सुनील लारा ने माननीय जिला कलेक्टर महोदय से अजमेर शहर में भारी वर्षा को देखते हुए कक्षा 1 से 12 तक के बच्चो की दिनांक 11 व 12 सितम्बर को अवकाष करने की मांग करी।
यह जानकारी देते हुए सचिव डॉ. सुनील लारा ने बताया कि अजमेर में विगत एक सप्ताह से वर्षा के कारण शहर के हालात गंभीर बने है। हर रास्तों में पानी व बड़े-बड़े गड्डे हो गये है। सड़क व नाले पानी से एक स्तर पर चल रहे है। पता ही नही चल पा रहा है कि कहा सड़क है और कहा पर गड्डे। मात्र एक शहर में कचहरी रोड आवागमन हेतु चल रहा है बाकी सारे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा रही है जिससे स्कूली बच्चो को अपने घर से स्कूल व स्कूल से घर जाने में काफी परेषानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी के चलते माननीय जिला कलेक्टर महोदय से वर्षा अर्लट को देखते हुए हालात पर विचार करते हुए कक्षा 1 से 12 तक बच्चो के दिनांक 11 व 12 सितम्बर को अवकाष घोषित करने की मांग की।
भवदीय
(डॉ. सुनील लारा)
प्रदेश सचिव
मो. 9828430478

error: Content is protected !!