प्री-लिटिगेशन समिति की 30 वीं बैठक आयोजित

अजमेर, 11 सितंबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग सदस्य लेफ्टिनेंट कर्नल (से.नि) श्री केसरी सिंह की अध्यक्षता में प्री-लिटिगेशन समिति की 30 वीं बैठक बुधवार को आयोजित की गई। इसमें 1 प्रकरण का निस्तारण एवं एक अन्य प्रकरण को आस्थगित कर पुनः आगामी बैठक में रखने का निर्णय किया गया। इस दौरान आयोग सचिव श्री रामनिवास मेहता तथा विधि परामर्शी श्री भंवर भदाला भी उपस्थित रहे।

आयोग के वरिष्ठ उपसचिव श्री सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में अभ्यर्थियों द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकरणों में माननीय न्यायालय की शरण ली जाती है। इनमें आयोग को भी पक्षकार बनाया जाता है। इसके दृष्टिगत आयोग द्वारा बढ़ते वादकरण को कम करने के लिए 1 मार्च 2019 को आयोग स्तर पर प्री-लिटिगेशन समिति का गठन किया गया था। अभी तक आयोजित बैठकों में समिति द्वारा कुल 550 प्रकरणों का निस्तारण किया जा चुका है।

error: Content is protected !!