अजमेर 16 सितम्बर, 2024 1008 श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर, शान्तिपुरा आनंदनगर में दसलक्षण पावन पर्व के अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम के किये जा रहे है ।
नरेश गंगवाल व कमल गंगवाल ने बताया कि धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला की कडी में भक्ति नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिनके पुरस्कार प्रदाता व कार्यक्रम के आयोजक श्रीमती मंजू-मनोज ठोल्या परिवार थे
आयोजित भक्ति नृत्य कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर सुरभि ठोल्या,द्वितीय अंकिता सेठी, तृतीय वंदना सेठी रही जिन्हें विशेष तोर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में भाग लेने वालो को भी पुरस्कृत किया गया ।
आयोजित भक्ति कार्यक्रम में सूर्यकान्ता सेठी, कला बज, रतनप्रभा जैन,मंजू बडजात्या, किरण जैन, अंजू अजमेरा, रूबी जैन, प्रमिला शन्नो सेठी, रीना दोसी, सीमा झांझरी, कुसुम भैंसा, प्रमिला जैन, राजकुमार बज, अजय जैन आदि उपस्थित रहे ।
श्री दिगम्बर जैन महासमिति के अध्यक्ष अतुल पाटनी व प्रवक्ता संजय कुमार जैन ने बताया कि सम्पूर्ण जैन जगत में कल अनंत चतुर्दशी का महापर्व बडे धूमधाम के साथ मनाया जायेगा । जिसके अन्तर्गत विशेष रूप से अभिषेक वृहदषान्तिधारा, पूजापाठ व 1008। श्री वासुपूज्य भगवान के मोक्ष कल्याण दिवस के अवसर पर सभी जिनालयों में निर्वाण मोदक चढाया जायेगा । पूरे दिन धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें । जैन समुदाय अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखेंगें ।
संजय कुमार जैन
प्रवक्ता
9828173258
*मनीष पाटनी,अजमेर*