पूर्व विधायक गुर्जर का जन्मदिन सादगी पूर्वक बनाया

नसीराबाद! राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर का आज जन्मदिन सादगी पूर्वक सेवा कार्यकर मनाया । पूर्व विधायक गुर्जर के जन्मदिन के अवसर पर नसीराबाद गौशाला में गोवंश को चारा एवं गुड अर्पण, वृक्षारोपण, छात्र-छात्राओं को फल एवं मिठाई वितरण एवं अस्पताल में मरीजों को फल एवं मिठाई वितरण कर सादगी से मनाया ।
इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल राजेंद्र गर्ग अमित सिंघल संजय गर्ग पूर्व पार्षद नितिन जैन रोहित नामा विशाल शर्मा संदीप मंघानी आदि ने 51 किलो की माला एवं साफा पहनाकर केक कटवा कर अभिनंदन किया।
पूर्व विधायक गुर्जर के जन्मदिन के अवसर पर आज सुबह से ही बधाई देने के लिए कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ताओ एवं ग्रामीणों का ताता लगा रहा। गुर्जर के जन्मदिन पर पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर नसीराबाद कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद हुसैन महेश चौहान मामराज सेन प्रधान चमन चीता लोकेंद्र सिंह हरेंद्र सिंह हरि सिंह गुर्जर हरचन्द हाकला हीरेन मित्तल राम सिंह जाट शेरु चीता रामसर सरपंच जालिम सिंह, लवेरा सरपंच शंकर जाट, देराठू सरपंच विजेंद्र सिंह, सरपंच सपरदा रामसिंह चौधरी, सरपंच करनोस मोती गुर्जर, सरपंच रामदेव गुर्जर, सरपंच जगदीश गुर्जर नुरियावास पूर्व सरपंच संजय महेश्वरी, देवकरण गुर्जर जड़वासा, गोला,जगदीश गुर्जर बीर, कैलाश तेला भट्यानी, देवेंद्र सिंह बाघसुरी, पार्षद छगन जाट, पार्षद भगवान दास, हरेंद्र सिंह, लोकेंद्र गुर्जर, राहुल गुर्जर आदि ने माल्यार्पण कर साफा पहनाकर दीर्घायु की कामना की।

error: Content is protected !!