एरा ग्रुप द्वारा आगामी अक्टूबर में विभिन्न एग्जिबिशन और गरबा नाइट का आयोजन किया जाएगा ग्रुप की कोऑर्डिनेटर आभा शर्मा ने बताया कि 5 और 6 अक्टूबर को किशनगढ़ में और 17 व 22 अक्टूबर को अजमेर में वूमेन लाइफस्टाइल को लेकर के एग्जीबिशन का आयोजन किया जाएगा जहां महिलाओं के कपड़े, हैंडबैग, ज्वेलरी, फुटवियर सहित फैशन से रिलेटेड सभी प्रोडक्ट एक्सक्लूसिव सेलर्स द्वारा उपलब्ध रहेंगे।
एग्जीबिशन में राजस्थान के विभिन्न शहरों के एक्जीबिटर्स पार्टिसिपेट कर रहे हैं।
इसी क्रम में एरा ग्रुप द्वारा आयोजित गरबा नाइट जलसा 2024 का आयोजन 9 अक्टूबर को अजय नगर रोड स्थित O2 बैंक्विट गार्डन में आयोजित किया जाएगा यह कार्यक्रम पूर्णतया महिलाओं के लिए रहेगा जहां अहमदाबाद के सिंगर गरबा के गीत प्रस्तुत करेंगे और लाइव बैंड के माध्यम से गरबा का आयोजन होगा।