आज दिनांक 20 सितम्बर 2024 – भारतीय जैन मिलन क्षेत्र संख्या 19 की क्षेत्रीय अध्यक्ष वीर प्रकाश जैन पाटनी ने बताया कि दिगंबर जैन मुनि सुधा सागर जी महाराज जो कि वर्तमान में मध्य प्रदेश से सागर जिले में विराजमान चातुर्मास कर रहे हैं उनकी दीक्षा दिवस पर वैशाली नगर स्थित बधिर विद्यालय में भारतीय जैन मिलन आदिनाथ अजमेर के द्वारा विद्यालय के छात्रो को प्रेम व सद्भाव के लिए मेरी भावना का मंगल पाठ करवाया गया जिसमें स्कूल के प्रशिक्षकों का विशेष योगदान रहा तत्पश्चात लगभग ढाई सौ छात्र-छात्राओं को वीर राजकुमार जैन, दीपक जैन के सौजन्य से फल एवं बिस्किट की पैकेट वितरित किए गए हैं। जैन मिलन आदिनाथ अजमेर सेवा की कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित करता रहता है।
इस अवसर पर वीर सुरेश जैन, वीर मदनलाल जैन, वीर राजेंद्र पाटनी, वीर प्रकाश जैन, वीर राजकुमार जैन, दीपक जैन एवं कई संस्था पदाधिकारी उपस्थित रहे।
भवदीय
(प्रकाष जैन)
क्षेत्रीय अध्यक्ष
मो. 9829332777