‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’’ के तहत निकाली गई रैली

श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान पी.जी. कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में स्वंयसेविकाओं द्वारा ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’’ के तहत रैली निकाली गई। रैली का प्रारम्भ प्राचार्य डाॅ आर.सी. लोढ़ा ने हरी झंडी दिखाकर किया साथ ही अपने उद्बोधन में कहा कि स्वच्छता मानव जीवन के प्रत्येक क्षेत्र एवं स्तर पर अत्यंत महत्वपूर्ण है यह मनुष्य के जीवन को बौद्धिक प्राणी के रूप में सार्थक बनाती है।
रैली के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी प्रीति शर्मा ने बताया कि स्वंयसेविकाओं की यह रैली महाविद्यालय से प्रारम्भ होकर पीपली चैराहा, गीता भवन, चमन चैराहा, हाला जैन मन्दिर से होते हुए पुनः महाविद्यालय आकर सम्पूर्ण हुयी। इस दौरान स्वंयसेविकाओं ने स्वच्छता के समर्थन में ‘‘मन में रखो एक ही सपना स्वच्छ बनाना है भारत अपना’’ तथा ‘‘स्वच्छता ही सेवा है गन्दगी जान लेवा है’’ आदि नारों के माध्यम से स्वच्छता हेतु जाग्रति लाने हेतु प्रेरित किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के अवसर पर एक व्याख्यान का भी आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता सेवानिवृत्त व्याख्याता श्रीमती आभा माहेश्वरी ने स्वंयसेविकाओं को सम्बोधित किया तथा अपने वक्तव्य में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए इसके प्रतीक चिन्ह के माध्यम से निरन्तर गतिशील बने रहने हेतु जागरूक किया। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का आदर्श वाक्य ‘‘मै नहीं तुम’’ का जीवन में चरितार्थ करना चाहिए। अकादमिक प्रभारी डाॅ. नीलम लोढ़ा ने सुत्रात्मक एवं सारगर्भित उद्बोधन हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सेवा जीवन को उद्देश्यपूर्ण बनाती है अतः सेवा को जीवन में अपनाना चाहिए। कार्यक्रम के अन्त में राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी कोमल गुप्ता ने बताया कि अभियान के अन्र्तगत आगामी कार्यक्रम की जानकारी दी।

प्राचार्य
श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय,
ब्यावर

error: Content is protected !!