अग्रसेन जयंती पर हुआ महा आरती का आयोजन

अजमेर । श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव पर आज सूचना केंद्र स्थित अग्रसेन सर्किल पर अग्रवंदन महाआरती का आयोजन अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन द्वारा किया गया।

अखिल भारतीय युवा सम्मेलन के अध्यक्ष गिरिराज अग्रवाल ने बताया कि 501 दीपकों से श्री अग्रसेन महाराज की महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें कुलदेवी श्री माता महालक्ष्मी माता एवं अग्रसेन जी की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया । इस अवसर पर सम्मेलन के पदाधिकारी ने अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर अग्रसेन सर्किल पर भव्य आतिशबाजी की गई !

अग्रवदन महाआरती में श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक अशोक पंसारी सुनील गोयल हनुमान दयाल बंसल शंकर बंसल लोकेश अग्रवाल मुंशी शंकर फतेहपुरिया शिव कुमार बंसल राजेंद्र अग्रवाल आनंद प्रकाश गोयल गिरधारी लाल मंगल गोपाल गोयल डॉ आशीष अग्रवाल प्रवीण अग्रवाल शैलेंद्र अग्रवाल अगम प्रकाश मित्तल मनीष अग्रवाल रामनारायण अग्रवाल रामचरण बंसल , बृजेश अग्रवाल , विष्णु मंगल , अमित पंसारी ,दीपक एरन, रवि एरन ,दीपक गोयल , अमित श्रीया, मनीष गोयल , सहित बड़ी संख्या में अग्र बंधु एवं मातृशक्ति ने महाआरती कर श्री अग्रसेन महाराज के बताए गए समाजवाद के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

error: Content is protected !!