कायस्थ रत्न पूर्व प्रधानमन्त्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर 02 अक्टूबर 24 को प्रतिवर्ष की भांति कायस्थ मुक्तिघाम में प्रातः 11 बजे पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिससे शमशान समिति के साथ साथ चित्रांश नारी वाटिका एंव जैन महिला मण्डल के सौजन्य से पौधारोपण किया जाएगा।
अजमेर सर्व कायस्थ समाज ( आयोजक : चित्रगुप्त कृपा एकता मंच )की ओर 02 अक्टूबर को ही प्रति वर्ष की भाति प्रातः 9.00 बजे से वैशाली नगर (पेट्रोलपंप )से वाहन रैली का भी आयोजन होगा। समस्त कायस्थ बन्धुओं से आग्रह है कि कृपया सपरिवार व मित्रो सहित उक्त दोनों कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित हो कर कार्यक्रम को सफल बनावें ।
रैली में प्रत्येक समाज बन्धु अपने स्वयं के वाहन पर आने का प्रयास करें जिससे हम अजमेर के कायस्थ समाज के संख्या बल को भी दर्शा सके।
उमेश राजोरिया – अध्यक्ष
प्रहलाद माथुर – सचिव