अजमेर 29 सितम्बर (वि.) पैगेम्बर-ए-इस्लाम हज़रत मौहम्मद मुस्तफा सल्लाहो अलैह वसल्लम की जश्न-ए-विलादत (जन्म दिन) के सिलसिले में अन्जुमन मोहिब्बाने अहलेबैत की जानिब से गुजिश्ता सालों की तराह इस साल भी अजीमुशान जलसा जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी निहायत अदबो अहतराम व शानो शौकत से मनाया जायेगा। यह जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष व कार्यक्रम के संयोजक मोहम्मद एहसान मिर्जा ने बताया कि महफिल का आगाज हस्बे रिवायत तिलावते कलामे ईलाही से हाफिज सैयद फुजेल हुसैन करेंगे। शिजराखानी सैयद जमीर अली (अज्जी मियां ) एण्ड पार्टी पेश करेगी।
नात व मनकबत के नज़राने पेश किये जायेंगे। जिसमें देश के मशहुर व मारूफ शोहरा-ए-आफता शायरों के साथ मकामी शोहरा व मासूम बच्चें भी अपने मूनफरीद अंदाज में अकीदत का नजराना पेश करेंग। बज्मे अबु तुर्राब पार्टी बज्मे गदीर पार्टी बज्मे फकरे सियाम पार्टी भी नात शरीफ का नजराना पेश करेंगी। दरगाह की शाही चौकी के कव्वाल महफिले सिमा कव्वाली में सुफियाना कलाम पेश करेंगे। महमाने खुसूसि हाफिजकारी मौलाना जलालुद्दीन चिश्ती फिरंगी महल, उत्तर प्रदेश। मौलाना मुफ़्तीकारी नुरूलहुदा संत कबीर नगर खलीलाबाद उत्तर प्रदेश। मौलाना मुकर्रम आलम अशरफी, भागलपुर बिहार। गुलाम मोईनुद्दीन कादरी चिश्ती, जयपुर (राज.)। साहिबजादा सैयद फरदान चिश्ती, अजमेर राजस्थान। पीर सैयद शाकिब मियां चिश्ती अल अजहरी, अजमेर राजस्थान व अन्य वक्ता सिरते पाक पर खिताब फरमायेंगे। इस मुबारक मौके पर दरगाह क्षेत्र को विशेष रोशनी से सजाया जायेगा। आतिबाजी की जायेगी। शादियाने नोबत व शहनाई बजाई जायेगी। बैण्ड वादक सुफियाना कलाम पेश करेंगे। सैयद जमीर अली (अज्जी मियां) एण्ड पार्टी सलातो सलाम पेश करेगी।
फातहा के बाद मुल्क में अमन-चैन खुशहाली, आपसी भाईचारे व कोमी यज्ञ जेहती के लिये विशेष इज्तेमाई दुआ की जायेगी।
कार्यक्रम में सभी धर्म व वर्ग के लोग व शहर के गणमान्य नागरिक व देश के कोने-कोने से आये हुए जायरीन शरीक होंगे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले व आये हुए सभी मेहमानों का इस्तकबाल किया जायेगा। कार्यक्रम के अन्त में लंगर (भण्डारे) का अहतमाम (आयोजन) किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन मिर्जा मोईन अरशदी करेंगे। कार्यक्रम को कामयाब बनाने में हाजी मो. ईकाबल, सैयद दुर्रेज मदनी, सैयद फजले अमीन महल शाही, सैयद गुलाम हसन, हाजी सैयद साजिद अली, शाहनवाज मिर्जा, सैयद अमीन उस्मानी, सैयद अनवर चिश्ती, अली कोसेन मिर्जा, सलमान, असवत, सैयद अयान अली सहित संस्था के अनेक सदस्य अपनी खिदमत अंजाम देंगे।