सैनिक कवि के नाम से पहचान बनाने वाले हैड कांस्टेबल गणपत लाल उदय ने रिक्रूट प्रशिक्षण केन्द्र जोधपुर के प्राचार्य श्री अशोक स्वामी डीआईजीपी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल को स्वयं के द्वारा रचित पुस्तक “देशभक्त है हम भारत के” भेट
की यह पुस्तक भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है जो रवीना प्रकाशन दिल्ली द्वारा प्रकाशित किया गया है इस पुस्तक को इस साल विश्व पुस्तक मेला- 2024 प्रगति मैदान रवीना प्रकाशन हाल नम्बर- 2 स्टाल नम्बर- 15 पर लगाया गया था जो आज अमेज़न व फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।
रिक्रूट प्रशिक्षण केन्द्र जोधपुर के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष में शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का आयोजन माॅं शारदे की फोटो पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया जिसमें देश-प्रदेश के राज्यों के प्रशिक्षणार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुएं गाने, नाटक, डाॅंस
व कोमेडी कर मनोरंजन किया इस उपलक्ष पर सैनिक कवि उदय को भी काव्य पाठ करने का सुअवसर प्राप्त हुआ सैनिक उदय ने अपनी स्वरचित कविता वीर जवान से सभी का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम परेड ग्राउंड के प्रांगण में आयोजित किया गया था जहां पर जोधपुर की कई जानी-मानी हस्तियां भी मौजूद थी इस दिन हजारों की तादात में नव प्रशिक्षणार्थी, ट्रेनिंग स्टाफ, डीआईजीपी श्री अशोक स्वामी, कमांडेंट राजेश कुमार, उप कमांडेंट उमेशचंद्र सिंह, विश्वास कुमार शर्मा, अस्सिटेंट कमांडेंट श्रीमति विजय लक्ष्मी, सतेन्द्र सिंह सोलंकी, देशराज मीणा, कपिल देव खाण्डल, सुरेश कुमार बिजारनिया, उमेश कुमार, डॉ हिमांशु सिंह, डॉ दुर्दन बेगम, ताहिर हुसैन, एसएम प्रणव कुमार डेका, एस इंस्पेक्टर प्यारेलाल साधु, बीएचएम एएसआई ओम प्रकाश, एएसआई पूर्ण सिंह राठौड़, प्रवीण कुमार महला, मनोज कुमार सिंह, हैड कांस्टेबल दर्शन सिंह, पंकज काकोती, सुमेर सिंह मीणा एवं कांस्टेबल बेहरा सहित ASI/CPTR कोर्स ASI/TLR कोर्स के अनेंक जवान मौजूद रहें।
सैनिक की कलम
गणपत लाल उदय, अजमेर राजस्थान
ganapatlaludai77@gmail.com