भाजपा चुनाव आयोग़ विभाग के संभाग प्रभारी राजीव भारद्वाज बगरू ने पत्र में मुख्यमंत्री भजनलाल को लिखा कि आरजीएचएस की दवाओं के लिए
चिह्नित किए गए मेडिकल स्टोर संचालकों की हड़ताल के कारण सेवारत कर्मचारियों व पेंशनर्स को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
योजना का उद्देश्य सेवानिवृत कर्मचारियों एंव सेवारत कर्मचारियों को बेहतर एवं गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा सेवाओं का लाभ देने के उद्देश्य से राजस्थान गर्वमेंट स्वास्थ्य योजना शुरू की गई। सहकारी उपभोक्ता भण्डार से दवाइयां नही मिलने एंव अधिक भार होने की शिकायत के बाद सरकार ने निजी फार्मा स्टोर को आरजीएचएस से अधिकृत किया।
लेकिन दवा की राशि का भुगतान नही होने से निजी मेडिकल स्टोर संचालकों ने 10 अगस्त से प्रदेशव्यापी में हड़ताल शुरू कर दी। इससे प्रदेश के लगभग साढ़े चार लाख से अधिक पेंशनर्स एंव सात लाख से अधिक सेवारत कर्मचारियों को दवाईयां नही मिलने से परेशानी हो रही है। अजमेर में 11 सहकारी उपभोक्ता भंडार संचालित है लेकिन यहां पर्याप्त दवाइयां नही मिलने से कर्मचारियों को अपनी जेब से पैसा खर्च कर दवाईयां लेनी पड़ रही है।
बगरु ने कहा कि सेवारत एव सेवानिवृत कर्मचारियों कि सरकार द्वारा राज्य के सेवारत एवं सेवानिवृत कर्मचारियों एव उनके परिजनों के लिए चलाई गई योजना RGHS में उन्हें पिछले 1 माह से दवाइयां नहीं मिल रही है! जबकी वेतन मे से काटौती निरंतर जारी है एवं योजना को सुचारू रूप से चलाए जाने पर सरकार ध्यान देवे !
दवा विक्रेता की प्रमुख मांगे अनुबंधित दवा विक्रेताओं के पुराने भुगतान, रिजेक्शन, डीडेक्शन, समय पर भुगतान, हेल्पलाइन, पोर्टल पर नये घटकों को जोड़ा जाना, नयी बैंक गारंटी जमा करवाने के बाद भी पुरानी बैंक गारंटी वापस नही करना, बिना उचित कारण बिलो को रिजेक्ट करना जैसी मांग बन गई है योजना में बाधा बन गई है !
विगत कई माह से अधिकृत दवा विक्रेता अपनी समस्याओं के समाधान के लिए इंतजार कर रहे है ! व इसका खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ रहा है, परंतु समस्या का समाधान नहीं हुआ इसके बाद प्रदेश के अधिकृत दवा विक्रेता गत 10 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए ! जिसकी वजह से राज्य के सेवारत एवं सेवा निवृत कर्मचारियों को पिछले 10 अगस्त के बाद से योजना का लाभ नहीं मिल रहा ! इसी कारण सेवारत एवं सेवा निवृत कर्मचारियों का रोष सरकार के प्रति बढ़ता जा रहा है ! वर्तमान सरकार द्वारा योजना को सुचारू रूप से जारी रखने हेतु अधिकृत दवा विक्रेताओं की जायज मांगों को तवज्जो देना चाहिए !
हर व्यापारी को अपने द्वारा बेचान किए जाने वाली वस्तु भुगतान कर कर ही खरीदनी पड़ती है ! राजस्थान के अधिकृत दवा विक्रेताओं का वर्तमान में लगभग 600 करोड़ रुपए बाकी चल रहा है जो एक बड़ी रकम है! सरकार को समय रहते ही उचित समाधान करना चाहिए!
योजना को वर्तमान सरकार द्वारा भी सुचारू रूप से चलाया जा रहा है! उसमें कोई संशय नहीं है ! परंतु RGHS विभाग द्वारा समस्याओं का समाधान जो किया जाना चाहिए था पता नहीं किस वजह से नहीं किया जा रहा है !
इस वजह से प्रदेश भर के अधिकृत दवा विक्रेताओं ने सामूहिक गत 10 अगस्त से अनिश्चित-कालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया।
दवा व्यापारियों का कहना है कि जब तक नहीं होगा अधिकृत दवा विक्रेताओं की समस्या का पूर्ण समाधान नहीं होने लाभार्थियों को सुविधा योजना अंतर्गत नहीं दे पाएंगे !
सरकार को तुरंत प्रभाव से विभागीय अधिकारी को पाबंद करते हुए कोई उचित समाधान करने की आवश्यकता है!
राजीव भारद्वाज बगरु
संभाग प्रभारी
भाजपा चुनाव आयोग विभाग राजस्थान