68वी जिला व राज्य स्तरीय जिमनास्टिक्स प्रतियोगिता में आर्टिस्टिक 14 ,17 व 19 रिदमिक में 14 व 17 वर्ग की सभी टीमो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । 14 वर्ग में जाह्नवी सैनी सर्वश्रेष्ठ प्रथम, नोविया धारीवाल द्वितीय व मनमीत कौर तृतीय रही , रिदमिक में सर्वश्रेष्ठ दृश्या शर्मा प्रथम, आध्या अग्रवाल तरति5 रही , 14 वर्ग में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी द्वितीय स्थान प्राप्त किया जाह्नवी सैनी ने फ्लोर पर तृतीय पदक जीता । हरमन कोहली 17 वर्ग में सर्वश्रेष्ठ जिम्नास्ट द्वितीय रही। 19 वर्ग में ज्येष्ठा शर्मा तृतीय सर्वश्रेष्ठ जिम्नास्ट बनी। कोच मोहसिन खान ने बताया कि सभी वर्गो में कुल 43 स्वर्ण 18 रजत व 16 कस्य पदक जीते , स्कूल की कुल 18 छात्राओं ने राज्य स्तरीय में अजमेर का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। स्कूल प्रचार्य ने इस उपलब्धि का श्रेय बच्चों के निरन्तर अभ्यास व खेल में अपनी बढ़ती रूचि को बताया।
स्कूल शारिरिक शिक्षक जेनिफर क्लेओपस व हैदर रोज़ ने प्रतियोगिताओ में अपनी अहम भूमिका निभाई जिससे छात्राओं ने अधिकतम पदक जीते।
