राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला परिषद का द्वितीय वार्षिक अधिवेशन पीसांगन के कृष्णा केशव कांवेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित किया गया। जिसने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सराधना के स्काउट ट्रेनिंग काउंसलर रामदेव कालेल को सहायक राज्य संगठन आयुक्त विनोद दत्त जोशी, जिला सचिव सत्यनारायण वैष्णव मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राकेश कटारा,स्काउट सर्कल आर्गनाइजर ओम कुमारी द्वारा स्काउट दीर्घ कालीन अलंकार प्रदान कर सम्मानित किया गया। आर एन रावत ने बताया की कार्यक्रम में अतिथि नसीराबाद विधायक माननीय रामस्वरूप लांबा, ब्लॉक अध्यक्ष मुन्नालाल कुमावत ,जिला परिषद सदस्य दिलीप पचार , पीसांगन स्थानीय संघ सचिव नंद किशोर वैष्णव , मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राकेश कटारा,निदेशक महेंद्र सिंह चौहान,अशोक कुमार शर्मा , देवीलाल रैगर, शिवराज जाटोलिया , नासिर काठात, गजेंद्र सिंह, कानाराम प्रजापत सुरेंद्र पाल श्रीवास्तव सहित अजमेर जिले के स्काउटर व गाइडर ने भाग लिया।
